5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन आज यानी 28 फरवरी को जामनगर एयरपोर्ट पर नजर आए। अमिताभ अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में शामिल होंगे। बिग बी के अलावा मानुषी छिल्लर भी एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई। इस दौरान एक्ट्रेस ऑल ब्लैक आउटफिट पहने दिखाई दीं। उन्होंने पैपराजी के सामने पोज भी दिया। हॉलीवुड सिंगर रिहाना की टीम मेंबर भी एयरपोर्ट पर नजर आई। बता दें, रिहाना भी प्री-वेडिंग सेरेमनी में परफॉर्म करेंगी।
बॉलीवुड के फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी जामनगर पहुंचे। इसके पहले जान्हवी कपूर और अंबानी फैमिली जामनगर पहुंच चुकी है। बता दें, 1 मार्च से अंबानी परिवार के छोटे बेटे अनंत अंबानी और उनकी मंगेतर राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी की शुरुआत होने जा रही है। प्री-वेडिंग के फंक्शन जामनगर में होंगे, जिसकी पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। इस कार्यक्रम में कई एक्टर और सिंगर परफॉर्म करेंगे।

जामनगर एयरपोर्ट पर नजर आए अमिताभ बच्चन।

एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर पैपराजी के सामने पोज देती नजर आईं।

फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्री भी फंक्शन में शामिल होने पहुंचे।

हॉलीवुड सिंगर रिहाना की टीम मेंबर भी जामनगर पहुंचीं।

अभिषेक बच्चन भी प्राइवेट एयरपोर्ट पर नजर आए।
जुलाई में होगी अनंत-राधिका की शादी
बता दें, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को मुंबई में होगी। शादी से पहले दोनों का प्री-वेडिंग फंक्शन का ग्रैंड सेलिब्रेशन होने जा रहा है।