सेरेना विलियम्स को माइकल फेल्प्स से लेकर टाइगर वुड्स तक, दुनिया भर के दिग्गजों ने दी बधाई

हाइलाइट्स

सेरेना विलियम्स को दुनिया भर के दिग्गजों ने दी बधाई
वुड्स ने कहा- ‘कोर्ट के भीतर और बाहर तुम महानतम हो’
अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने भी दी बधाई

न्यूयॉर्क. अमेरिकी ओपन के तीसरे दौर में हारने के बाद संभवत: टेनिस को अलविदा कहने जा रही सेरेना विलियम्स (Serena Williams) को माइकल फेल्प्स से लेकर टाइगर वुड्स तक दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ियों ने शानदार करियर पर बधाई दी है. दुनिया के नंबर एक गोल्फर रहे टाइगर वुड्स ने ट्वीट किया,‘‘कोर्ट के भीतर और बाहर तुम महानतम हो. अपने सपने पूरे करने की हम सभी को प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद छोटी बहन.’’

वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ने लिखा,‘‘शानदार करियर पर बधाई. हम कितने खुशकिस्मत हैं कि कॉम्पटन की एक छोटी सी लड़की को महानतम खिलाड़ी बनते देखा. तुम पर गर्व है.’’

यह भी पढ़ें- टेनिस कोर्ट की महारानी रहीं सेरेना विलियम्स, 23 ग्रैंडस्लैम खिताब किए अपने नाम

सेरेना को हराने वाली अजला टॉमलजानोविच ने कहा,‘‘उन्होंने साबित किया कि कोई सपना छोटा नहीं होता. आप कहीं से भी आए हों या कोई भी हालात रहे हों. अगर खुद पर भरोसा है तो कुछ भी हासिल किया जा सकता है.’’

बास्केटबॉल के हॉल आफ फेम मैजिक जॉनसन ने ट्वीट किया,‘‘हमने सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को अमेरिकी ओपन में आखिरी बार देखा. टेनिस के लिए, हर लड़की के लिए और खास तौर पर अश्वेत लड़कियों के लिए सेरेना बहुति बड़ी प्रेरणा हैं.’’

ओलंपिक चैम्पियन तैराक माइकल फेल्प्स ने लिखा,‘‘सेरेना ने न सिर्फ टेनिस का परिदृश्य बदला बल्कि अगली पीढी के सशक्तिकरण में अहम भूमिका निभाई. वह कभी हार नहीं मानती हैं. कोर्ट के भीतर और बाहर.’’

सेरेना ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,‘‘मुझे लगता है कि मैने टेनिस को कुछ दिया है. शायद वह जुनून. कई उतार चढाव देखे लेकिन हार नहीं मानी. मैं आगे भी खेल सकती थी लेकिन मुझे खुशी है कि मैंने इस पल को जिया और इस बात के लिए भी शुक्रगुजार हूं कि मैं सेरेना हूं.’’

Tags: Serena williams, Tennis, Tennis Player, Tiger Woods

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *