हाइलाइट्स
ओलंपिया को पसंद है मां की हेयरस्टाइल
बालों में सफेद मोती पहने आईं नजर
17 वर्ष की उम्र में पहली बार ऐसे ही दिखी थीं सेरेना विलियम्स
न्यूयॉर्क. सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने जब 1999 में 17 वर्ष की उम्र में पहला अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम जीता था तब बालों में सफेद मोती पहने थे और अब 40 वर्ष की उम्र में वह अपना आखिरी टूर्नामेंट खेल रही हैं तो उनकी बेटी ओलंपिया (Olympia) ने मां की तरह ही बाल बनाए हैं.
सेरेना ने पहले दौर में दांका कोविनिच को हराने के बाद कहा,‘‘या तो वह बालों में मोती लगाती या मैं. मैं भी लगाना चाहती थी लेकिन समय ही नहीं मिला.’’ सेरेना ने आखिरी ग्रैंडस्लैम 2017 ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था जब ओलंपिया उनके पेट में थी. वह अब पांच बरस की हो गई है.
सेरेना ने कहा,‘‘उसे भी मोती बहुत पसंद हैं. मैने उससे नहीं कहा था लेकिन उसने खुद बालों में लगाए. बहुत अच्छे लग रहे हैं.’’
.
Tags: Serena williams, Tennis, Tennis Player
FIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 12:46 IST