हाइलाइट्स
तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भारत को दी चेतावनी
भारत सेमीफाइनल में कीवी टीम से भिड़ सकती है
नई दिल्ली. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल में भारत का सामना न्यूजीलैंड (IND vs NZ Semi Final Scenario) से हो सकता है. कीवी टीम अपने आखिरी लीग मैच में श्रीलंका को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल की दहलीज पर पहुंच गई है. सेमीफाइनल से पहले कीवी टीम के मुख्य तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) भी लय में लौट आए हैं. उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाजी को तहस नहस करने में अहम भूमिका निभाई. श्रीलंका के खिलाफ जीत के बाद बोल्ट ने कहा कि रोहित शर्मा की टीम के आक्रामक रवैये से उनकी टीम को मेजबान टीम को हराने का मौका मिल सकता है.
लीग चरण के अपने सारे मैच खेलने के बाद न्यूजीलैंड के 10 अंक हैं और उसका नेट रन रेट प्लस 0.743 है. बोल्ट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘वे (भारत) सकारात्मक क्रिकेट खेल रहे हैं और मुझे लगता है कि शॉट खेलने से मौके मिलते हैं। लेकिन हम इस बारे में बहुत स्पष्ट होंगे कि हम उस खेल से कैसे निपटेंगे.’बोल्ट स्पष्ट रूप से सेमीफाइनल में भारत से उसकी सरजमीं पर भिड़ने की संभावना से उत्साहित थे. यह मैनचेस्टर में दोनों टीम के बीच 2019 के सेमीफाइनल की पुनरावृत्ति होगी जहां न्यूजीलैड ने 18 रन से जीत दर्ज की थी.
‘भारत के खिलाफ सेमीफाइनल रोमांचक होगा’
बकौल ट्रेंट बोल्ट, ‘मुझे लगता है कि बहुत रोमांचक होगा और जैसा कि मैंने कहा कि यह डेढ़ अरब लोगों के सामने भारत से मुकाबला करने से बड़ा नहीं हो सकता. हां, यह बहुत रोमांचक होगा. मेजबान देश के खिलाफ उतरना, एक ऐसी टीम जो जोश में है, अच्छा क्रिकेट खेल रही है – आप इससे बेहतर पटकथा नहीं लिख सकते.’ लीग चरण में न्यूजीलैंड का भारत से एक बार सामना हो चुका है. भारत धर्मशाला में 274 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट से जीता था.
पाकिस्तान की टीम के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल
बोल्ट अतीत में नहीं रहते लेकिन उन्होंने कहा कि अगर दोनों टीमें सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी तो भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव उनके काम आएगा. पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना असंभव है. क्योंकि बाबर आजम एंड कंपनी को अपना आखिरी लीग मैच इंग्लैंड से खेलना है. यदि इस मुकाबले में इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरती है तो फिर न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी.
.
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, ODI World Cup, Trent Boult
FIRST PUBLISHED : November 10, 2023, 09:17 IST