विनय अग्निहोत्री /भोपाल. क्रिकेट वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराकर टीम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में प्रवेश कर चुकी है. इस बात की पुष्टि वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को लेकर भविष्यवक्ता महर्षि दत्त राजन जी महाराज ने आज से 3 महीने पहले ही कर दी थी.
क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला जाएगा. बाबा की भविष्यवाणी कारगर साबित हुई. बाबा ने इससे पहले भी क्रिकेट के लिए भविष्यवाणी कर चुके हैं उन्होंने कहा था, कि विराट कोहली अपने बर्थडे के दिन शतक लगाएंगे और इसी वर्ल्ड कप में क्रिकेट की नई कीर्तिमान इतिहास रचेंगे और टीम इंडिया फाइनल मैच जीत कर तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम करेगी.
फाइनल मुकाबले में भारत-ऑस्ट्रेलिया
गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया था, लेकिन पूरी टीम 212 रनों पर सिमट गई, ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार शुरुआत की. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की भागीदारी से यह मैच 3 विकेट से जीत कर फाइनल का टिकेट कटा लिया है.
वर्ल्ड कप में कब-कब आमने सामने हुई साउथ अफ्रीका/ऑस्ट्रेलिया
1992 – सिडनी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया
1999 – लीड्स में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से हराया
1999 – बर्मिंघम में मैच टाई
2007 – बासेटेरे में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 83 रन से हराया
2007 – ग्रॉस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया
2019 – मैनचेस्टर में 2019 में साउथ अफ्रीका ने 10 रन से जीत दर्ज की
2023 – 2023 में लखनऊ में साउथ अफ्रीका 134 रन से जीता
ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार अब फाइनल में
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत से वह 8वीं बार अब फाइनल में खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है. जहां 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल मुकाबले में उनका सामना टीम इंडिया से होगा. साल 2003 साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद एकबार फिर दोनों टीम फाइनल में टकराएंगी. उनका दावा है कि भारत जो हांसबर्ग में 20 साल पुरानी खिताबी हार का बदला अहमदाबाद में चुकता करेगा.
.
Tags: Bhopal news, Cricket news, Icc world cup, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 10:14 IST