Agniveer Bharti 2024 : भारतीय सेना ने अग्निपथ स्कीम के तहत 25000 अग्निवीर की भर्ती निकाली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 फरवरी से चल रही है. अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन जोन वाइज जारी किया गया है. इसके लिए आवेदन सेना की भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाकर 22 मार्च तक किया जा सकता है. अग्निवीर भर्ती के लिए कॉमन एंट्रेंस एग्जाम अप्रैल में होगा. जिसका आयोजन किया जाएगा. इसके जरिए अग्निवीर जीडी, टेक्निकल, ऑफिस असिस्टेंट/स्टोरकीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन 8वीं व 10वीं पास, टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट समेत कई पदों पर भर्तियां होंगी.
इस बार की अग्निवीर भर्ती में सेना ने न सिर्फ अग्निवीर क्लर्क का नाम बदलकर ऑफिस असिस्टेंट कर दिया है, बल्कि इस पद के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में भी बदलाव किया है. अब अग्निवीर क्लर्क यानी ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा.
अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट का टाइिपंग टेस्ट
अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए अब कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (CEE) के साथ टाइपिंग टेस्ट भी पास करना होगा. नोटिफिकेशन के अनुसार इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए. टाइपिंग पास करने वाले ही सेलेक्शन प्रोसेस के फेज-2 में शामिल हो सकेंगे.
यहां करें टाइपिंग टेस्ट की प्रैक्टिस
भारतीय सेना ऑफिस असिस्टेंट/स्टोरकीपर टेक्निकल पद के लिए होने वाले टाइपिंग टेस्ट के लिए प्रैक्टिस की भी सुविधा दे रही है. सेना की भर्ती वेबसाइट पर जाकर टाइपिंग की प्रैक्टिस की जा सकती है. लेकिन इसके लिए पहले आवेदन किया होना जरूरी है. प्रैक्टिस के लिए अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा. ऐसे करें टाइपिंग की प्रैक्टिस
-सबसे पहले सेना की भर्ती वेबसाइट https://joinindianarmy.nic.in/ पर जाएं.
-होम पेज पर अग्निपथ के सेक्शन में टाइपिंग टेस्ट प्रैक्टिस नाम का ऑप्शन मिलेगा.
-इस पर क्लिक करते ही Yes और NO का ऑप्शन आएगा.
-यहां Yes का ऑप्शन चुनना है.
-अब एक नया पेज ओपन हो जाएगा, जहां यूजर आईडी और पावर्ड से लॉग इन करना है.
-अब ऑफिस असिस्टेंट/स्टोरकीपर पद के लिए टाइपिंग टेस्ट की ऑनलाइन प्रैक्टिस करें.
ये भी पढ़ें
Agniveer Bharti : 25000 अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन 13 फरवरी से, इस बार सेना ने किए हैं ये बड़े बदलाव
Agniveer Bharti 2024 : वायुसेना में निकली एक और अग्निवीर की भर्ती, 22 फरवरी से पहले भर दें फॉर्म
.
Tags: Agnipath scheme, Agniveer, Indian Army Recruitment
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 15:33 IST