सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में 115 पदों पर भर्तियां निकालीं, ऐसे करें आवेदन 

नई दिल्ली:  

Central Bank Jobs: सरकारी बैंक की नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. सीबीआई सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए संगठन  में कई रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। अधिकारी संवर्ग के विभिन्न पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 नवंबर, 2021 से शुरू होनी है . सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया बैंक में विशेष अधिकारी के 115 पदों को लेकर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. ज्यादा जानकारी के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करें.

परीक्षा के जरिए होगा आवेदकों का चयन

उम्मीदवार को इन पदों पर आवेदन के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट, Centralbankofindia.co.in पर जाना होगा। आवेदन फॉर्म 23 नवंबर, 2021 को लाइव होने जाने के बाद, उम्मीदवारों को तय करना होगा, वे भर्ती परीक्षा के लिए उपस्थित हों, जो संभवतः ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी। परीक्षा की तिथि में बदलाव किया जा सकता है। 

17 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत- 23 नवंबर, 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 17 दिसंबर, 2021
कॉल लेटर डाउनलोड करने की अंतिम तिथि- 11 जनवरी, 2022
परीक्षा की तिथि- 22 जनवरी, 2021

इन पदों पर कर सकते हैं आवेदन

इनकम टैक्स ऑफिसर- 1, सूचना प्रौद्योगिकी- 1, डाटा साइंटिस्ट IV – 1, क्रेडिट ऑफिसर III – 10, डाटा इंजीनियर III – 11, आईटी सुरक्षा विश्लेषक III – 1, आईटी एसओसी विश्लेषक III – 2, जोखिम प्रबंधक III – 5, तकनीकी अधिकारी (क्रेडिट) III – 5, 
वित्तीय विश्लेषक II – 20, सूचना प्रौद्योगिकी II – 15, विधि अधिकारी द्वितीय – 20
जोखिम प्रबंधक II – 10, सुरक्षा II – 3, सुरक्षा I – 1

इन शहरों में बनेंगे परीक्षा केंद्र

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, ऑनलाइन टेस्ट 22 जनवरी, 2022 को अहमदाबाद, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, भोपाल, चेन्नई, चंडीगढ़, दिल्ली, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पुणे, रायपुर और पटना केंद्र में आयोजित होने होने का प्रस्ताव दिया गया। परीक्षा के लिए तय केंद्र/ स्थान की सूचना कॉल लेटर के जरिए दे दिया जाएगा।




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *