दुर्गेश सिंह राजपूत/नर्मदापुरम. 20 फरवरी को बुध कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. ऐसे में सूर्य और बुध मिलकर बुधादित्य राजयोग का निर्माण कर रहे हैं. साथ ही शनि और बुध की युति रहने वाली है. सूर्य, बुध और शनि की ऐसी अवस्था के बीच 5 राशियों को खूब लाभ होने वाला है. बुध अस्त अवस्था में कुंभ राशि में संचार करेंगे. अभी कुंभ राशि में पहले से ही सूर्य और शनि विराजमान हैं. ग्रहों की ऐसी स्थिति के बीच बुध 5 राशियों को खूब लाभ दिलाने वाले हैं. इन राशि के जातकों को शिक्षा, करियर और परिवार के मामले में उत्तम सफलता मिलेगी.
इन 5 राशियों के जातक होंगे मालामाल
1. मेष राशि:- इस राशि के जातकों के लिए यह गोचर करियर के मामले में काफी अच्छा रहेगा. इस समय बुध, सूर्य और शनि मिलकर इनको अपार लाभ दिलाएंगे. इस समय ये काफी प्रसन्न और संतुष्ट दिखाई देंगे. साथ ही करियर में मिलने वाली पदोन्नति से काफी खुशी रहेंगे. पैतृक संपत्ति से भारी मात्रा में लाभ मिल सकता है. पारिवारिक मामलों में भी यह गोचर साथ देगा. पार्टनर के साथ रिश्ते काफी मजबूत होंगे. इन दिनों में सेहत के मामले में भी दिन काफी अच्छा रहने वाला है, लेकिन छोटी बीमारी जैसा खांसी जुकाम थोड़ा परेशान कर सकती हैं, बाकी स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
2. वृषभ राशि:– इस राशि के व्यक्ति के लिए यह समय प्रगति एवं सफलता दिलाने वाला रहेगा. इनकी आय के स्रोतों में बढ़ोतरी होगी. इनकी आर्थिक स्थिति में आय के स्रोत काफी अच्छे रहेंगे. बुध का यह गोचर इनको प्रगति एवं सफलता प्रदान करेगा. इस समय इनकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाएंगी. पार्टनर के साथ रिश्ते काफी मजबूत होंगे. दोनों के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिलेगा.
3. मिथुन राशि:- इस राशि के जातकों के लिए यह समय भाग्य का साथ दिलाने वाला रहने वाला है. इस समय में लंबी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है. यह यात्रा इनको अपार सफलता लेकर आने वाली है. साथ ही इस समय अपनी मेहनत का पूरा फल मिलेगा. सेहत भी काफी अच्छा रहने वाली है.
4. कर्क राशि:- इस राशि वालों के लिए बुध, सूर्य एवं शनि मिलकर खूब लाभ दिलाएंगे. साथ ही पैतृक संपत्ति से लाभ मिलेगा. इस समय धन कमाने के कई अवसर मिल सकते हैं. यह अवसर इन्हें संतुष्टि प्रदान करेगा. व्यापारियों कोअच्छा खासा लाभ मिलने वाला है. व्यापारी अपने प्रतिद्वंदियों को कड़ी टक्कर देने वाले है. साथ ही अपने जीवनसाथी का इस समय हर कदम पर पूरा साथ मिलेगा.
5. धनु राशि:- इस राशि के जातक के लिए बुध का गोचर अच्छा लाभ एवं सफलता प्रदान करेगा. नौकरीपेशा जातकों को कार्यस्थल पर अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक दृष्टि से यह गोचर इनके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इनको अच्छी खासी मात्रा में लाभ होगा. इस समय अच्छी खासी बचत करने में सफल रहेंगे. नौकरीपेशा लोगों को निवेश के जरिए काफी अच्छा लाभ मिल सकता है.
.
Tags: Dharma Aastha, Hoshangabad News, Indore news. MP news, Latest hindi news, Local18, Religion 18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : February 16, 2024, 11:41 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.