परमजीत कुमार/देवघर. मार्च का नया सप्ताह सोमवार यानी 11 मार्च से शुरू होने जा रहा है. ग्रह-नक्षत्र के दृष्टिकोण से यह सप्ताह बेहद खास है, क्योंकि इसी हफ्ते बुध और सूर्य की युति होने जा रही है. इससे बुधादित्य राजयोग का निर्माण होगा. इस राजयोग का असर सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. नंदकिशोर मुद्गल ने Local 18 को बताया कि मार्च के इस सप्ताह में बुध और सूर्य की युति होने जा रही है. बुध अभी मीन राशि में विराजमान हैं और सूर्य भी 14 मार्च को मीन राशि में गोचर करेंगे. इस कारण मीन राशि में बुधादित्य राजयोग का निर्माण होने जा रहा है. मार्च के इस सप्ताह में कई राशि वालों की किस्मत खुलने वाली है.
मेषः इस राशि वालों के लिए सप्ताह की शुरुआत फिजूलखर्ची से होने वाली है. आर्थिक हानि हो सकती है. आय कम और खर्च ज्यादा रहने के कारण घर का बजट गड़बड़ा सकता है. छात्रों का पढ़ाई से मन उचट सकता है. यह सप्ताह अगर आप खर्चे पर ध्यान देंगे तो अच्छा रहेगा.
उपाय: माता लक्ष्मी की पूजा कर गुड़हल का पुष्प अर्पित करें.
वृषभः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. हड़बड़ी में कोई फैसला न करें. किसी कार्य को पूरा करने में जल्दबाजी न दिखाएं. व्यापार में भी इस सप्ताह धन निवेश न करें, आर्थिक हानि हो सकती है. बोलते वक्त शब्द का इस्तेमाल सोच समझकर करें, नहीं तो विवाद हो सकता है.
उपाय: भगवान विष्णु की पूजा कर केसर का तिलक लगाएं.
मिथुनः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभ रहने वाला है. करियर-कारोबार में वृद्धि होने वाली है. व्यापार के सिलसिले से लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है, वह यात्रा आपके लिए लाभप्रद होगी. नौकरी बदलना चाहते हैं तो समय अनुकूल है. घर में शांति बनी रहेगी. पिता पक्ष से रुका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है.
कर्कः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. भाग्य साथ रहने के कारण सोचा कार्य पूर्ण होगा. प्रेम संबंध में सफलता मिलने वाली है. छात्रों का पढ़ाई में मन लगने वाला है. नौकरी में ट्रांसफर और प्रमोशन का भी योग है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.
सिंहः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. रिश्तों में थोड़ी सी कड़वाहट आ सकती है. पारिवारिक उलझन बढ़ सकती है. परिवार के किसी सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है, जिसके कारण अस्पताल के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. खर्च ज्यादा होने वाले हैं. खर्चे पर थोड़ा कंट्रोल रखें.
उपाय: हनुमान जी की पूजा कर संकट मोचन का पाठ करें.
कन्याः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. हर स्थिति आपके अनुकूल रहेगी, जिसके कारण मन प्रसन्न रहेगा. जीवनसाथी के साथ खुशनुमा पल बिताने का मौका मिलेगा. कहीं यात्रा पर जा सकते हैं. करियर में वृद्धि होने वाली है. साथ ही व्यापार में धन निवेश करने के लिए समय सही है. आर्थिक लाभ हो सकता है.
तुलाः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो तलाश पूरी होगी. व्यापार में आर्थिक लाभ होने वाला है. पुराना धन वापस मिलने का योग है. अटका कार्य पूर्ण हो सकता है. किसी पुराने मित्र से मिलने का भी योग है. सुख में वृद्धि होने वाली है.
वृश्चिकः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. नौकरी में पदोन्नति का योग बन रहा है. रोजी रोजगार की तलाश पूरी होने वाली है. भाग्य साथ रहने के कारण अटका कार्य भी पूर्ण होगा. प्यार के मामले में सुखद अनुभव मिल सकता है. वैवाहिक जीवन सुखमय रहने वाला है.
धनुः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. भाग्य साथ रहने के कारण हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी. कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है. जमीन खरीद बिक्री करने के लिए योग बिल्कुल शुभ है. परिवार में मांगलिक कार्य पूर्ण हो सकते हैं. साथ ही परिवार में खुशनुमा माहौल रहने वाला है.
मकरः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह नकारात्मक रहने वाला है. अगर आप वाहन चलाते हैं तो सावधानीपूर्वक चलाएं, चोट-चपेट की संभावनाएं हैं. साथ ही व्यापार में धन निवेश न करें. आर्थिक हानि हो सकती है. किसी पर भी भरोसा न करें. यह सप्ताह आपको सावधान रहने की जरूरत है.
उपाय: हर रोज भगवान सूर्य को जल अर्पण करें.
कुंभः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह सकारात्मक रहने वाला है. आय के नए-नए स्रोत बढ़ने वाले हैं. खर्च कम और इनकम ज्यादा होने के कारण मन प्रसन्न रहेगा. बैंक बैलेंस भी बढ़ने वाला है. व्यापार में भी आर्थिक लाभ का योग बन रहा है. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर यात्रा घूमने जा सकते हैं.
मीनः इस राशि वालों के लिए यह सप्ताह शानदार रहने वाला है. लव लाइफ में सुख समृद्धि के योग बनते दिख रहे हैं. सप्ताह की शुरुआत में किसी सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है. आर्थिक लाभ का भी योग है. बाजार में अटका धन प्राप्त हो सकता है. करियर कारोबार में वृद्धि होने वाली है. स्वास्थ्य भी उत्तम रहने वाला है.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Horoscope, Local18
FIRST PUBLISHED : March 10, 2024, 05:06 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.