सूरजपुर में जल संरक्षण, जल संर्वधन पर जोर, इससे किसानों को होगा भरपूर लाभ, जानें कैसे

बिट्टू सिंह/अंबिकापुरः छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के तहत, सूरजपुर जिले के जनपद पंचायत रामानुजनगर से 15 किमी दूर दक्षिण भाग में स्थित ग्राम पंचायत गणेशपुर में नरवा विकास के लिए अजगर झरिया नाला में जल संरक्षण और जल संरक्षण का काम जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. इस योजना के अंतर्गत, छत्तीसगढ़ सरकार प्रदेश के किसानों और ग्रामीणों के जीवन में नए बदलाव लाने का प्रयास कर रही है. सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि ग्रामीण और किसान आर्थिक रूप से सशक्त हों. इसी दिशा में, मनरेगा के अंतर्गत (एनजीजीबी) नरवा, गरूवा, घुरवा, और बाड़ी को मूर्तरूप दिया जा रहा है.

जलग्रहण क्षेत्र और वाटर लेवल को बढ़ाने पर जोर

अजगर झरिया नाला के जलग्रहण क्षेत्र और वाटर लेवल को बढ़ाने के लिए, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस योजना के अंतर्गत जिले के रामानुजनगर के गणेशपुर में कई संरचनाएं बनाई गई हैं. इनमें 80 नग एलबीसीडी, 4 नग अंडरग्राउंड डाईक, 5 नग ग्रेबियन, 80 हेक्टेयर क्षेत्र में कॉनटर ट्रेंच, और 1.5 हेक्टेयर क्षेत्र में कॉनटर ट्रेंच शामिल हैं, साथ ही 1 नग तालाब की गहरीकरण जैसी विभिन्न प्रकार की 92 संरचनाएं हैं, जो महात्मा गांधी नरेगा योजना के अंतर्गत पूर्ण की गई हैं.

अजगर झरिया नाला में 62 संरचनाओं का निर्माण

वर्तमान में, अजगर झरिया नाला में 55 नग एलबीसीडी, 4 नग ग्रेबियन, 8.0 हेक्टेयर क्षेत्र में कॉनटर ट्रेंच इत्यादि निर्माण कार्य पूरा किया गया है और तालाब की गहरीकरण का काम भी प्रगति पर है. इससे पहले, बारिश का पानी अजगर झरिया नाला से होते हुए झींक नदी में मिलता था, लेकिन छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी योजना से अजगर झरिया नाला में 62 संरचनाओं का निर्माण किया गया है.

 इसके कारण बारिश का पानी विभिन्न संरचनाओं में रूकता है. इससे अजगर झरिया नाला का जलग्रहण क्षेत्र और वाटर लेवल बढ़ गए हैं, और जमीन का सिंचित रकबा भी बढ़ गया है. जिससे किसानों को काफी लाभ होगा.

Tags: Chhattisgarh news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *