सूरजकुंड मेले में दिखा कैदियों का हुनर, लोगों को भा रहीं बंदियों की बनाई चीजें

जितेंद्र बेनीवाल/ फरीदाबाद. हरियाणा के लगभग 18 कारागारों में बंद कैदियों को हरियाणा जेल विभाग सुधार, पुनर्वास और समायोजन की तरफ ले जाने के लिए अग्रसर है. इसके चलते बंदियों को हस्तकार बनाया जा रहा है ताकि वो जेल से निकल कर एक नए जीवन की शुरुआत कर सकें. बंदियों की ओर से बनाई गई वस्तुओं की अंतरास्ट्रीय सूरजकुंड हस्तशिल्पी मेले में हरियाणा जेल विभाग पिछले 8 साल से स्टाल लगा रहा है. जहां से उन्हें लोगों का पूरा सहयोग मिल रहा है. साथ ही बंदियों का आत्मविश्वास और उत्साह भी बढ़ रहा है.

हस्त कलाकारी उन कैदियों की है, जो किसी न किसी अपराध के चलते हरियाणा की जेलों में बंद हैं और जेल से निकल कर अपने नए जीवन की शुरुआत करना चाहते हैं. आपको बता दें कि हरियाणा जेल विभाग उन कैदियों को सुधार कर उनके पुनर्वास हेतु पिछले कई वर्षों से उनके उत्थान में लगा हुआ है.

बढ़ते समय में लोगों का सहयोग
सूरजकुंड मेले में हरियाणा जेल विभाग द्वारा लगाई गई स्टाल पर मौजूद डेप्टी सुप्रिडेंट नवीन छिल्लर ने बताया कि हम पिछले 8 साल से यहां स्टाल लगा रहे हैं. पहले वर्ष हमारा एक छोटा सा स्टाल था, लेकिन बढ़ते समय में लोगों के सहयोग से आज बड़ा हो गया है. उन्होंने बताया कि कैदियों की ओर से बनाई गई वस्तुओं को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं और अबकी बार लगभग 40 से 50 लाख तक की इनकम हम जेनरेट करेंगे. साथ ही उन्होंने कैदियों के माध्यम से लोगों को सन्देश देते हुए कहा कि हमारा एक पल का क्रोध जहां हमें जेल तक पहुंच देता है. वहीं परिवार और समाज को भी दुख पहुंचता है. इसलिए क्रोध न करके अपने परिवार, समाज और अपने भविष्य का विचार करें.

कैदियों को एक नई दिशा
मेले में आए दर्शकों ने हरियाणा जेल विभाग की तारीफ करते हुए कहा कि यह पुलिस विभाग का बहुत ही सहरानीय कार्य है, जिससे कैदियों को एक नई दिशा मिलेगी और वो अपने जीवन का महत्व समझेंगे. आने वाले समय में वो फिर से समाज में जुड़ पाएंगे. साथ ही कहा ही क्रोध व्यक्ति को ही नहीं परिवार और समाज को भी दुख पहुंचता है, इसलिए क्रोध न करके भाई चारे को बढ़ावा दीजिए.

Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *