जितेंद्र बेनीवाल/फरीदाबाद. उत्तर प्रदेश की अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर का गीत सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट से सुर्खियों में आई बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर ने बड़ी चौपाल पर जब भक्ति रस से ओतप्रोत ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे’ को मधुर धुन में ऐसे पिरोया कि दर्शक प्रभु श्रीराम की भक्ति में डूब गए.
फरीदाबाद में 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्त-शिल्प मेले में बड़ी चौपाल में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इस मौके पर मां शबरी पर एक गीत गाने के लिए दर्शकों ने मैथिली ठाकुर के भजन की जमकर प्रशंसा की. आपको बता दें कि अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले दुनिया में यह भक्ति गीत उस समय लाइमलाइट में आया, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अपने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा था कि यह गीत प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम देश में लोगों को भगवान राम के जीवन से जुड़ी घटनाओं की याद दिला रहा है. पीएम मोदी ने मैथिली ठाकुर की जमकर तारीफ की थी. भारतीय चुनाव आयोग ने उन्हें ब्रांड एंबेसडर भी बनाया है. बिहार में जन्मी मैथली ठाकुर हिंदी, भोजपुरी और मैथिली जैसी विभिन्न भाषाओं में गाना गाने के लिए जानी जाती हैं.
लोग झूमने पर हुए मजबूर
वहीं फरीदाबाद में सूरजकुंड मेला में उन्होंने सबसे पहले ‘रामा-रामा रटते-रटते बीती रे उमरिया’ से शुरुआत की. इसके बाद जब उन्होंने ‘श्रीराम जानकी बैठे हैं, मेरे सीने में’ गाया तो दर्शक उनके साथ गाने लगे और भोजपुरी में भगवान राम को समर्पित 5टजन्म लिए रघुरैया, अवधिया में बाजे बजैयाट गीत की प्रस्तुति पर तो लोग झूमने पर मजबूर हो गए.
.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : February 6, 2024, 16:46 IST