जितेंद्र बेनीवाल/फरीदाबादः सूरजकुंड मेले में इस साल अलग-अलग राज्यों और देशों से आए हस्तशिल्प कलाकार एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, कोलकाता से आए हस्तशिल्प कलाकार भुट्टे के छिलके और सॉफ्टवुड से सुंदर फूल और गुलदस्ते बना रहे हैं, इसे लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं.
बता दें कि ये कलाकार उन वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें लोग फेंक देते हैं. भुट्टे के छिलकों, सॉफ्टवुड और फेंक देने वाली वस्तुओं से सुंदर फूल और पौधे बनाते हैं. इस कलाकारी को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध है. भारी संख्या में लोग स्टॉल पर आ रहे हैं. खरीदारी भी कर रहे हैं. ये सजावटी सामान सस्ते और सुंदर भी हैं.
रोज हो रही बढ़िया सेल
कोलकाता से आए हस्तशिल्प कलाकार आहुद्दीन ने बताया कि हम 30 तरह के डिजाइन के फूल बनाते हैं. इसमें गुलाब, गेंदा, सूरजमुखी, कमल का फूल, पत्तियों के डिजाइन शामिल हैं. लोग इनकी जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. हर रोज हमारी दुकान की सेल 18 से 20,000 की होती है. हर तरह के फूल बनाने में टाइम लगता है. ₹30 से लेकर ₹600 तक के फूल हमारे पास हैं.
मेले में जरूर आते हैं
वहीं, मेले में आए लोगों का कहना है कि उन्हें हर साल मेले का इंतजार रहता है. वह हर बार यहां आकर खरीदारी करते हैं. क्योंकि, इस मेले में मिलने वाला समान कहीं और नहीं मिलता. सूरजकुंड मेले के लिए कम से कम एक दिन का समय जरूर निकालते हैं
.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18, Surajkund mela
FIRST PUBLISHED : February 18, 2024, 09:48 IST