सत्यम कुमार/भागलपुर : छठ पूजा आज से शुरू है. इसको लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर है. छठ पूजा में सूप का काफी महत्व है. इसको लेकर कलाकार सूप पर डिजाइन तैयार करने में लग गए हैं. कोई सुप पर मंजूषा आर्ट तो कोई कुला आर्ट तैयार कर रही है. कुला आर्ट तैयार कर रही अदिति गुप्ता ने बताया कि मैं पढ़ाई के साथ-साथ आर्ट भी बनाती हूं. इस आर्ट के जरिए एक सूप पर पूरे छठ का चित्रण कर छठ के महत्व को बताया है. साथ ही डॉल्फिन संरक्षण का भी संदेश दिया गया है.
बातचीत के दौरान अदिति ने बताया कि मैं आर्ट बनाने की ट्रेनिंग नहीं ली है. सोशल मीडिया पर कुला आर्ट को देखी तो अच्छा लगा. बनाने की चाहत भी हुई. उसके बाद ऑनलाइन देख-देख कर मैं बनाना शुरू किया. पहले कागज पर प्रयास किया उसी को सुप पर उकेरी है. अदिति ने एक सुप पर पूरे छठ का चित्रण कर छठ के महत्व को बताया है. इसके साथ ही भागलपुर की सबसे महत्वपूर्ण चीज डॉल्फिन की आकृति को भी सुप पर उकेरी है.
अदिति ने बताया कि मैं गंगा प्रहरी भी हूं इसलिए डॉल्फिन का संरक्षण करना मेरी जिम्मेदारी है. इस सूप के माध्यम से डॉल्फिन को संरक्षित करने का संदेश भी दे रही हूं. ताकि यह सूप जहां भी जाए वहां के लोगों को भी यहां के डॉल्फिन के बारे में पता चल पाए और उसको संरक्षित करने की कोशिश की जा सके.
बनाने में एक दिन का लग जाता है समय
एक सुप को तैयार करने में एक दिन का समय लग जाता है. इसके साथ-साथ मंजूषा पेंटिंग भी तैयार करती है. उसने बताया कि मंजूषा अपने अंग की धरोहर है. लोगों को इसके बारे में भी जागरूक करना हमारा कर्तव्य है. अदिति ने बताया मंजूषा यहां की लोकल कला है. ये विषहरी पूजा से जुड़ी हुई कला है. इसको भी आगे बढ़ाने के लिए हम लोग लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि जो भी सुप बिकती है उस पैसे से हम और भी अधिक समान को खरीदते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 18, 2023, 12:17 IST