पटना. इस वक्त बिहार के सियासी गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे को लेकर जेडीयू सूत्रों के अनुसार अहम जानकारी मिली है. जेडीयू सूत्रों के अनुसार जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार ललन सिंह स्वेच्छा से इस्तीफा देंगे. इसके पीछे का पहला तर्क यह बताया जा रहा है कि ललन सिंह को लोकसभा चुनाव लड़ना है लिहाजा उन्हें अपने संसदीय क्षेत्र में समय देना है.
वहीं दूसरा तर्क दिया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर चर्चा होनी है. इसलिए नीतीश कुमार चाहते हैं कि पूरी जिम्मेदारी और अधिकार अपने हाथों में ले लें और इसको लेकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद में एक प्रस्ताव भी पास किया जा सकता है. लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या ललन सिंह पर नीतीश कुमार का भरोसा कम हो गया है?

जेडीयू सूत्रों का कहना है कि पार्टी के भीतर एक धारणा है कि आरजेडी के साथ सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाने वाले ललन सिंह लालू यादव के ज्यादा करीब हो गए हैं. ऐसे में पार्टी के एक वर्ग में असंतोष है. लिहाजा नीतीश कुमार अपने हाथों मे कमान ले सकते हैं. नीतीश कुमार पार्टी के सर्वमान्य नेता है. लिहाजा उनके नाम पर किसी को भी आपत्ति नहीं होगी और असंतोष दब जाएगा.
बता दें, जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री विजेंद्र यादव समेत अन्य नेता दिल्ली रवाना होने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं. बता दें, दिल्ली में शुक्रवार को जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक है. इस बैठक के नीतीश कुमार जेडीयू को लेकर कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं. वहीं इससे पहले जेडीयू की ओर से लगाए गए पोस्टरों में ललन सिंह की तस्वीर देखने को नहीं मिल रही है. पोस्टरों में सीनियर नेता के तौर पर अब सिर्फ नीतीश कुमार की तस्वीर सामने आ रही है.
.
Tags: Bihar News, Jdu, Lalan Singh, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : December 28, 2023, 10:41 IST