वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को 2024-25 के अंतरिम बजट में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को 4,342.55 करोड़ रुपये आवंटित किये, जो पिछले वित्त वर्ष के 4,449.79 करोड़ रुपये के संशोधित बजट से थोड़ा कम है।
सीतारमण द्वारा प्रस्तुत बजट दस्तावेज के अनुसार आवंटन का एक बड़ा हिस्सा (2,959.94 करोड़ रुपये) प्रसारण के लिए है, जबकि 1,088.16 करोड़ रुपये सूचना और प्रचार के मद में रखे गए हैं, जो पिछले वित्तीय वर्ष के संशोधित अनुमान से थोड़ा अधिक है।
सीतारमण ने कला और संस्कृति के मद में 36.93 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं, जो 2023-24 के संशोधित अनुमान में निर्धारित 45.54 करोड़ रुपये से कम है।
वित्त मंत्री ने स्पष्ट किया कि वह 2024-25 के लिए अंतरिम बजट पेश कर रही हैं और सरकार ‘‘पूर्ण बजट’’ जुलाई में पेश करेगी।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।