ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. पति की लंबी उम्र की कामना का प्रतीक पर्व करवा चौथ का त्योहार बुधवार को जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया. इस दिन सुहागिन महिलाओं ने दिन भर निर्जला उपवास रख, संध्या में सोलह श्रृंगार कर चौथ माता की पूजा अर्चना कर अखंड सुहाग की कामना की. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में आयोजित करवा चौथ काफी विशेष रहा है. यहां पर महिलाओं ने सामूहिक रूप से पूजा की, वहीं पूजा एक महिला पुजारी के द्वारा संपन्न कराई गई.
गुरुद्वारा में सामूहिक रूप से हुई पूजा
शहर के गुरुद्वारा रोड स्थित गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा व भादोडीह स्थित दीवान गार्डन में सुहागिन महिलाएं सामूहिक रूप से जुट कर करवा चौथ की पूजा अर्चना हुई. इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने करवा चौथ की कथा सुनी. वहीं पहली बार करवा चौथ कर रही सुहागिनों को बुजुर्ग महिलाओं ने व्रत की महत्ता बताई. इस दौरान सभी सुहागिन पूजा अर्चना कर अखंड सुहाग की कामना की.
चांद निकलने के बाद महिलाओं ने तोड़ा व्रत
गुरुद्वारा परिसर में पूजा अर्चना के दौरान महिलाएं पंजाबी गीत गाते हुए छह बार थाली फेरी और इसके बाद एक बार उल्टा थाली फेर कर पूजा सम्पन्न की. पूजा अर्चना के उपरांत सुहागिन महिलाएं शाम में चांद निकलने का इंतजार करते दिखी. चांद निकलते ही सुहागिनें ने चांद को निहार कर अपने पति का दीदार करते हुए उनके हाथों जल ग्रहण कर अपना व्रत खोला. इससे पहले सुहागिन चांद को अर्घ्य देने के बाद पति का चेहरा छलनी में देखकर पति के हाथों से जल ग्रहण कर सुहागिनों ने व्रत खोला.
5 वर्षों से महिला पुजारी करा रही हैं करवा चौथ की पूजा
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में करवा चौथ पूजा महिला पुजारी उषा शर्मा के द्वारा संपन्न कराई गई. उन्होंने बताया कि करवा चौथ की पूजा महिलाएं अपने अमर सुहाग के लिए करती हैं. करवा चौथ की पूजा में इतनी शक्ति है कि पति को मौत के मुंह से भी वापस लाया जा सकता है. स्वयं उपवास में रहकर वह गुरुद्वारा में सामूहिक रूप से करवा चौथ की पूजा संपन्न करा रही हैं. वहीं शालू कौर ने बताया कि वह अपने पति के लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य के लिए करवा चौथ कर रही हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 1, 2023, 23:02 IST