इंदौर : शिवराज सरकार अपनी योजनाओं को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने और उनकी समस्या को जानने और उसके निराकरण के मिशन को लेकर आगे बढ़ रही है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सीएम यूथ इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत हजारों युवाओं को जनसेवा मित्र नियुक्त किया गया है.
यह जनसेवा मित्र प्रदेश के हर इलाके में पहुंचकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में जुटे हैं. इस योजना के तहत जनसेवा मित्रों को आठ हजार रुपए का स्टाइपेंड भी दिया जा रहा है, जिससे युवा आत्मनिर्भर बनने की दिशा में पहला कदम बढ़ा रहे हैं.
योजना में युवाओं की भरपूर भागीदारी
प्रदेश के हर छोटे-बड़े गांव और शहर में मौजूद इस योजना से जुड़े युवा सुशासन में अपना योगदान दे रहे हैं. इस शुरूआत से जहां समाज की अंतिम पंक्ति पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का पहुंचना आसान हुआ है, वहीं इससे युवाओं में नेतृत्व क्षमता और प्रशासनिक कौशल भी पनपा है.
सीएम ने इंटर्नशिप योजना को बताया दुनिया की सबसे बड़ी योजना
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस योजना को दुनिया की सबसे बड़ी इंटर्नशिप योजना बता रहे हैं. इसके तहत मध्य प्रदेश के अलग-अलग विभागों में युवाओं को इंटर्नशिप का अवसर मिल रहा है. वह जनसेवा मित्रों को अपना हाथ-पैर और मुंह, आंख और कान बताते हैं.
शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना से जुड़े युवाओं को कहा है कि मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना, लाड़ली बहना योजना जैसी अनेक जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए नागरिकों को प्रेरित करें, जिससे सभी पात्र हितग्राही शासन की योजनाओं से लाभान्वित हो सकें.
.
Tags: Local18, MP Government, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 22:51 IST