नई दिल्ली:
Bigg Boss 17 Update: बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे शुरुआती दिनों से ही एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करते हुए नजर आ रही हैं. इसके कारण फैंस काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं. इसी बीच अंकिता लोखंडे की सासूमां यानी विक्की जैन की मम्मी ने बहू के एक्स बॉयफ्रेंड का जिक्र करने पर अपना रिएक्शन दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि वह विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की शादी के लिए राजी नहीं थे.
यह भी पढ़ें
एबीपी न्यूज़ को दिए एक इंटरव्यू में विक्की की मां ने आधी नींद की अवस्था में बात करते हुए अंकिता लोखंडे के दिवंगत एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के अक्सर बात करने पर कहा, “सहानुभूति जता रही है लगता है अपने लिए. सुशांत को क्या पड़ा, वो तो चल ही गया. वो था तभी बटोर के ले गया, कितने अच्छे अच्छे काम किये उसने.” इसके अलावा अंकिता के विक्की जैन को लात मारने की बात पर उन्होंने “हम भारत में रहते हैं, यहां पति को देवता समझा जाता है और तुम्हारा तो पति सच में देवता है.
ज़ूम को दिए इंटरव्यू में, सास-ससुर ने यह भी खुलासा किया कि वे कभी नहीं चाहते थे कि विक्की, अंकिता से शादी करे. “हम लोग तो सपोर्ट में थे नहीं. हम को कुछ लेना देना नहीं है. इतना सब देख रहे हैं. लेकिन हम लोग उसको कछ नहीं कह रहे हैं. वो आएगा, खुद अपना गृहस्थी सुधारेगा. बिगाड़ा उसी ने है तो वो खुद सुधारेगा. और हमे विश्वास है कि विक्की सब कुछ कर लेगा.”
गौरतलब है कि विक्की की मां और अंकिता की मम्मी ने बिग बॉस 17 के हाउस में एंट्री की है. वहीं एक प्रोमो सामने आया है कि सासूमां ने अंकिता को बताया कि उनके ससुर ने जब लड़ाई के दौरान अंकिता को विक्की को लात मारते हुए देखा तो उन्होंने अंकिता की मां को फोन किया था और कहा, “क्या तुम भी अपने पति को इसी तरह लात मारती थी?” इस पर अंकिता नाराज होते हुए कहती हैं कि उनकी मां को इन सब में शामिल करने की जरुरत नहीं है क्योंकि उसके पिता की हाल ही में मृत्यु हुई है.