बीएचयू अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक (एसएसबी) में निजी अस्पतालों की तर्ज पर रिसेप्शन बनवाने की तैयारी है। मरीजों को जांच, इलाज की जानकारी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। रिसेप्शन पर ही सभी जरूरी जानकारियां मिल जाएंगी। पांच मंजिला एसएसबी में अब तक भूतल पर एक किनारे इमरजेंसी चल रही थी। इसे अब अस्पताल में पुरानी वाली जगह पर शिफ्ट कर दिया गया है।
वर्तमान में भूतल पर यूरोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक, गैस्ट्रोलॉजी, इंडोक्राइनोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी विभाग की ओपीडी चल रही है, लेकिन जानकारी के अभाव में मरीज और परिजन भटकते रहते हैं। रिसेप्शन बनने से ऐसा नहीं होगा। इमरजेंसी शिफ्ट होने के बाद कई नई सुविधाएं भी शुरू होंगी।
क्या कहते हैं अधिकारी
सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में रिसेप्शन कक्ष बनवाया जाएगा, जहां आने वालों को विभागों में जांच, इलाज की जानकारी आसानी से मिलेगी। इसके अलावा मरीजों के लिए अन्य कई सुविधाएं शुरू कराई जाएंगी। जल्द ही इस पर अंतिम मुहर लग जाएगी। -प्रो. एसएन शंखवार, निदेशक, आईएमएस बीएचयू