सुलतानपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सुल्तानपुर में पुलिस ने लूटेरों को किया गिरफ्तार।
सुल्तानपुर में कोतवाली नगर पुलिस और स्वाट टीम ने प्रतापगढ़ के तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इनमें पुलिस टीम ने बीती रात एक को मुठभेड़ के दौरान और दो लुटेरों को आज गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से लूटी गई ट्रक बरामद हुई है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के अनुसार जाबिर अली उर्फ गुल्लू पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम सहोदरपुर थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ, मो. तौफीक उर्फ पप्पू पुत्र सत्तार कुरैशी उर्फ अब्दुल सत्तार निवासी ग्राम श्रीनाथपुर थाना दिलीपपुर जनपद प्रतापगढ व मो. तबसीर उर्फ मो. तफसीर पुत्र सादिक अली निवासी ग्राम महमूदपुर ज्ञानीपुर थाना शिवगढ़ जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया है।
दुबेपुर के पास से गिरफ्तार हुए दो लुटेरे
15 सितंबर को कोतवाली नगर में ट्रक नंबर UP 44 AT 1065 पयागीपुर से चोरी हुआ था। जो लुटेरों ने कोतवाली नगर के हवाई पट्टी अमहट के पास झाड़ियों मे छिपाकर रखा गया था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बीती रात ट्रक बरामद किया। जिसमें पुलिस मुठभेड़ के दौरान जाबिर अली उर्फ गुल्लू उपरोक्त पुलिस मुठभेड़ मे घायल हो गया। शेष दोनों आरोपी फायरिंग करते हुए मौके से भाग गये थे। जिन्हें आज दरोगा मृदुल मयंक पाण्डेय ने दूबेपुर मोड़ से 400 मीटर दूरी पर ग्राम दूबेपुर की ओर बहद ग्राम अमहट के पास से गिरफ्तार किया। इनके पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है।