सुरहा ताल से लेकर बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर… ये है UP के इस शहर की 5 ऐतिहासिक जगह, जानें लोकेशन

सनंदन उपाध्याय/बलिया: जिले में एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक धरोहर आज भी पर्यटकोंके लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जहां घूमने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. इस धरती को भृगु नगरी के नाम से भी जाना जाता है. अगर इस जिले में घूमने की बात करें तो एक से एक ऐतिहासिक स्थल है. जहां एक तरफ इन स्थानों पर जानें से मन को शांति मिलती है तो वही इन स्थलों से एक अलग सा लगाव भी होजाता है.

आपको बताते चलें कि बलिया जनपद ऋषि मुनियों की तपोस्थली रही है. इसी धरती पर राजा बलि अपना यज्ञ भी संपन्न किए थे. यहां एक से बढ़कर एक ऐतिहासिक धरोहर है जो हर किसी के मन को मोहित करने का काम करते हैं. तो आइए आज हम आपको बताते हैं जिले के पांच रोचक और ऐतिहासिक स्थलों के बारे जहा एक बार आ जानें के बाद उसकी तस्वीर किसी से कभी भूलती नहीं है.

ये हैं जिले के पांच ऐतिहासिक घूमने की जगह

1 – भृगु मंदिर (Bhrigu Temple)
इसी धरती पर भृगु मुनि ने त्रिदेव परीक्षण के दौरान मिले श्राप का प्रायश्चित किया था. यह धरती भृगु बाबा की तपोस्थली रही है. इस जिले को ही भृगु नगरी कहा जाता है. यह एक धार्मिक स्थल है. यही पर इन्होंने समाधि लिया था. यहां पर इनका बड़ा आश्रम भी बना हुआ है. शादी विवाह सहित अन्य कार्यक्रम भी यहा किए जाते हैं. बलिया रेलवे स्टेशन से महज कुछ दूरी पर मंदिर स्थित है.

2 – सुरहा ताल (Surha Tal)
यह जिले का सबसे बड़ा पर्यटन स्थल है. सुरहा ताल अपने आप में ऐतिहासिक है. यह मुख्यालय से 17 किमी दूरी पर स्थित है. यहां स्थानीय और प्रवासी पक्षियों की भीड़ लगी रहती है. जिसकी कहानी रघुवंशी राजा सूरथ से जुड़ी हुई है. कई सालों तक राजा सूरत ने यहां तपस्या किया. जिनके नाम पर ही इसका नाम सुरहा ताल पड़ा.

3 – बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर (Baba Baleshwar nath Temple)
जिले में भगवान शंकर का यह मंदिर लाखों लोगों के आस्था का केंद्र है. मंदिर काफी प्राचीन और ऐतिहासिक है. यह मुख्य बाजार में ही स्थित है. पूजा पाठ के लिए आसपास के साथ ही बिहार समेत अन्य प्रांतों के भी श्रद्धालु यहां आते हैं.

4 – गायत्री शक्तिपीठ (gaytri shaktipeeth)
गायत्री शक्तिपीठ मंदिर शहर में महावीर घाट के पास में स्थित है. इस मंदिर में गायत्री माता के दर्शन के साथ साथ कई ऐसे रोचक तथ्य है जो आत्मा को शांति प्रदान करते हैं. बहुत सुंदर तरीके से बने हुए इस मंदिर में श्रीराम स्मृति उपवन भी अपने आप में एक आकर्षण का केंद्र है.

5 – (चैन राम बाबा समाधि स्थल) (Chain Ram Baba Samadhi Sthal)
चैन राम बाबा समाधि स्थल जिले का प्राचीन और ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है. बाबा ने यहां पर जिंदा समाधि ली थी. यह बलिया शहर के सहतवार में स्थित है. यह ख्याति प्राप्त सिद्ध शक्तिपीठों में से एक है. यहां पर बहुत बहुत दूर दूर से लोग बाबा के दर्शन करने के लिए आते हैं. मंदिर परिसर बहुत बड़ा है जिसमें एक ऐतिहासिक तालाब भी देखने को मिलता है. इसमें बहुत सारी मछलियां है जिन्हें लोग खाना भी देते हैं. हर समय यहां किसी न किसी प्रकार का कार्यक्रम आयोजित होता रहता है.

Tags: History, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *