सुबह 5बजे 1600 मीटर की दौड़,फिर कसरत,शाम में एग्जाम की तैयारी,

अरविंद शर्मा/भिण्ड: सेना में जवान बनने की ख्वाहिश युवाओं में खूब होती है. लड़के हो या लड़कियों सभी को नौकरी पाने की चाहत होती है. अगर आप भी अग्निवीर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है.आपको बता दें कि भारतीय सेना हर साल अलग-अलग जगहों के लिए अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकलती रहती है. इसके लिए निःशुल्क तैयारी कर सकते है.

दरसल, भिण्ड शहर के एमजेएस ग्राउंर में तोमर डिफेंस एकेडमी चलाते हैं. यह ट्रेनिंग एकेडमी शहर के एमजेएस कॉलेज के ग्राउंड में पर स्थित है. यहां युवाओं को सेना भर्ती, अग्निवीर भर्ती,पुलिस की भर्ती निःशुल्क विशेष ट्रेनिंग दी जाती है. सुबह 5 बजे से गतिविधियां शुरू हो जाती है. सुबह 5 बजे से 8 बजे तक फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है. जिसमें 1600 मीटर रनिंग कराई जाती है. इसके साथ ही ब्रेक आउट के बाद फिर शाम को 3 बजे से 5 बजे तक रिटन की तैयारी कराई जा रही है.अहम बात ये है कि इस फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर पर हर रोज तीन सौ बच्चे आते है. इन सभी को निःशुल्क तैयारी कराई जाती है।

लड़कियां भी करती हैं तैयारी
भिंड जिले के एमजीएस कॉलेज में तोमर फिजिकल अकादमी में 200 से अधिक लड़कियां सेना की तैयारी के लिए फिजिकल ट्रेनिंग कर रही हैं. भिण्ड जिले में यह एकेडमी खुले हुए लगभग दो साल हो चुके. 3 महीने की ट्रेनिंग बाद युवा अपने क्षेत्र लौट जाते हैं और स्थानीय स्तर पर उसे जारी रखते हैं. साथ ही अन्य साथियों को भी सिखाते हैं

ये रही लोकेशन:
अगर आप की भी सेवा में जाने की चाहत है और अग्निवीर की फिजिकल ट्रेनिंग की तलाश कर रहे हैं तो भिंड जिले के इंदिरा गांधी चौराहा से लहार चौराहे से पहले एमजेएस ट्रेनिंग सेंटर पर जाना होगा.यहाँ आपको सुबह 5 बजे से ट्रेनिंग शुरू हो जाती है. अगर आप फोन पर सम्पर्क करना चाह रहे इस नम्बर 7987263704 पर कर सकते हैं.

Tags: Agniveer, Bhind news, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *