सुबह पति से की कार की डिमांड, दोपहर को कहा-छी, रात को गाड़ी वाले के साथ भागी पत्नी

कहते हैं कि प्यार में इंसान हर कमी को भूल जाता है. अगर इंसान को किसी गरीब से भी प्यार हो जाता है, तो उसके लिए लोग राजपाट त्याग देते हैं. ऐसे कई प्यार के किस्से देखने सुनने को मिल चुके हैं. लेकिन आज का समय कलियुग है. इस कलियुग में कुछ भी हो सकता है. इसी कलियुगी प्यार की भेंट चढ़ गई एक मां की ममता. सोशल मीडिया पर एक पति ने अपनी पत्नी की बेवफाई शेयर की.

मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का बताया जा रहा है. पति ने कैमरे के सामने बताया कि कैसे उसकी पत्नी ने सिर्फ एक कार के लिए उसे और उसकी छोटी सी बच्ची को छोड़ दिया. पत्नी कार वाले किसी दूसरे शख्स के साथ भाग गई. पति ने लोगों को बताया कि आज के समय में प्यार के आगे पैसा जीत गया है. उसे अहसास हो गया है कि पैसों के अभाव में अब लोग ममता का भी गला घोंट देते हैं.

की थी लव मैरिज
शख्स ने बताया कि उसने अपनी पत्नी से लव मैरिज की थी. घर वाले दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे. लेकिन घरवालों के खिलाफ जाकर शख्स ने महिला से शादी की थी. लेकिन शादी के बाद पैसों की कमी में धीरे-धीरे प्यार का खुमार उतरने लगा. पत्नी आए दिन पति को कार खरीदने के लिए कहती थी. लेकिन पति के पास इतने पैसे नहीं थे कि वो कार खरीद पाता. इस वजह से वो अपनी पत्नी को इंतजार करने को कहता था.

गाड़ी वाले के साथ भागी
महिला को कार की इतनी चाहत हो गई थी कि कुछ समय बाद उसने पति से बात करना बंद कर दिया. उसने एक दिन कार की फिर से डिमांड की. इसके बाद दोपहर को पति-पत्नी में जमकर झगड़ा हुआ और महिला बैग उठाकर दूसरे शख्स के साथ भाग गई. अपने पीछे महिला अपनी बच्ची को भी छोड़ दिया. पति ने बताया कि जिस शख्स के साथ उसकी पत्नी भागी, उसके पास कार थी.

Tags: Ajab Gajab, Ajab Gajab news, Khabre jara hatke, Love marriage, Shocking news, Weird news



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *