लोग वीकेंड बहुत बेहतरीन तरीके से मनाते हैं कई लोग होते हैं जो घूमने का प्लान बनाते हैं। कई लोग मूवी देखने जाते हैं तो कई लोग घर पर ही कुछ खास प्लानिंग करते हैं। लेकिन वीकेंड की नाइट इन्हीं कारणों की वजह से हमें सोने में देर हो जाती है। ऐसे में जब सोमवार आता है तो ऑफिस जाने की जल्दी होती है। बच्चों को स्कूल जाने की जल्दी होती है। ऐसे में हाउस मेकर महिलाएं जल्दबाजी में नाश्ता बनाने लग जाती है। ऐसे में आपको नाश्ते में कुछ ऐसा बनाना चाहिए जो केवल 10 मिनट में तैयार हो जाए तो आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ब्रेकफास्ट के बारे में बताएंगे जो सिर्फ 10 मिनट में रेडी हो जाएगा।
नाश्ते में बनाएं चीला
अगर आप चाहे तो सोमवार की सुबह झटपट बन जाने वाला नाश्ता बना सकती हैं। दरअसल अगर आप चाहे तो नाश्ते में बच्चों और पति को चिला बनाकर खिला सकती हैं। चिला कई तरह का होता है। बेसन और सूजी का इसके अलावा आप आटे का भी बना सकती हैं। अगर आप आटे का इस्तेमाल करती है तो इससे खाने वाले को प्रोटीन और फाइबर मिलेगा।
आटे का चीला बनाने की सामग्री
आटा
नमक
दही
अजवाइन
अदरक
शिमला मिर्च
गाजर
बींस
प्याज
हरी मिर्च
हरा धनिया
हल्दी
चीला बनाने की विधि
अगर आप ब्रेकफास्ट में चीला बना रही है तो आटे का चीला बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप आटा लेना होगा और इस आटे में नमक हल्दी और दही एक साथ डालकर मिला लें इसके बाद आटे का स्मूथ बटर तैयार कर ले।
जब आपका आटे का बैटर तैयार हो जाए तो इसमें अजवाइन, अदरक, हरी मिर्च और हरी सब्जियां डालकर इसको अच्छी तरह से मिला लें। इसके बाद तवे को गर्म करके रखें।
जब आपका तवा गरम हो जाए तो इस पर हल्का सा तेल डालें। तवे को चिकना कर ले। इसके बाद तवे पर बड़ी चम्मच की मदद से बेटर डालकर उसे रोटी की तरह गोल-गोल घुमाएं। जब यह दोनों तरफ से कुरकुरा हो जाएगा, तो समझिए कि यह पक गया है और इसे हरी चटनी या फिर केचप के साथ बच्चों को परोसें।
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-If you are late in waking up in the morning then prepare this dish immediately