रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शक्ति’ हिट साबित हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल हो चुके हैं लेकिन आज भी ये लोगों की फेवरेट फिल्म की लिस्ट में शामिल है. शक्ति में अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार सभी को याद हैं लेकिन बहुत ही कम लोगों ने फिल्म में अनिल कपूर को नोटिस किया था. जी हां अनिल कपूर भी इस फिल्म में नजर आए थे. ये उनके करियर के शुरुआती दिनों की बात है. फिल्म में उन्हें किसी ने नोटिस नहीं किया था जिसकी वजह से अनिल कपूर बहुत दुखी हुए थे. इस बारे में एक बार अनिल ने खुद खुलासा किया था.
फिल्म में होते हुए आखिर किसी को क्यों नहीं दिखे अनिल कपूर
कौन बनेगा करोड़पति में एक बार अनिल कपूर ने बताया था कि वो बेहतरीन फिल्म शक्ति में नजर आए थे लेकिन उनकी प्रेजेंस को किसी ने नोटिस नहीं किया था. उन्होंने फिल्म में अमिताभ बच्चन के बेटे का रोल निभाया था. अनिल कपूर ने शो में बताया कि मेरा रोल फिल्म की शुरुआत में थे और उसके बाद दिलीप कुमार के आपको गोली मारने के बाद था. लोग फिल्म देखने लेट आए तो उन्होंने मेरा सीन मिस कर दिया और जब आपको गोली लग गई तो वो थिएटर छोड़कर बाहर चले गए जिसकी वजह से वो मुझे फिर से नहीं देख पाए. उस टाइम को याद करते हुए अनिल ने हंसते हुए कहा- अरे अब क्या फिल्म देखनी? अमित जी जिसको देखने आए थे वो तो गुजर गए.
मिस्टर इंडिया से मिली पहचान
बता दें अनिल कपूर से पहले मिस्टर इंडिया अमिताभ बच्चन को ऑफर की गई थी. मगर गायब होने का कॉन्सेप्ट उन्हें समझ नहीं आया था जिसकी वजह से उन्होंने फिल्म के लिए मना कर दिया था. जिसके बाद अनिल कपूर को ये फिल्म ऑफर हुई थी और इस फिल्म के बाद से वो हर जगह छा गए थे.