हाइलाइट्स
सुधांशु पंत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं
पंत ने इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में बीटेक किया है
जयपुर. वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुधांश पंत को राजस्थान का नया मुख्य सचिव बनाया गया है. कार्मिक विभाग ने इसके आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं. सुधांश पंत 1991 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे अब राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी की कमान संभालेंगे. पंत को 6 सीनियर अधिकारियों को ओवरटेक करके सूबे का मुख्य सचिव बनाया गया है. पंत बीते कुछ समय से केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर थे. राजस्थान में सत्ता परिवर्तन के बाद शनिवार को ही उन्हें केन्द्र से रिलीव किया गया था.
उसके बाद से ही उन्हें सूबे का मुख्य सचिव बनाए जाने के कयास लगाए जाने लग गए थे. उसके बाद रविवार रात को उनको राजस्थान का मुख्य सचिव नियुक्त किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए. पंत मुख्य सचिव पद के साथ ही अध्यक्ष राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड उदयपुर का अतिरिक्त कार्यभार भी देखेंगे. पूर्व में राजस्थान की मुख्य सचिव रहीं ऊषा शर्मा 31 दिसंबर को ही सेवानिवृत्त हुई हैं.
जयपुर समेत चार जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं पंत
सुधांश पंत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रहने वाले हैं. उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन में बीटेक किया है. पंत पूर्व 1993 में जयपुर में एसडीएम रह चुके हैं. उसके बाद वे जैसलमेर, झुंझुनूं, भीलवाड़ा और जयपुर में कलक्टर रहे. पंत जयपुर में जेडीए कमिश्नर की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके साथ ही राजस्थान के कृषि विभाग के कमिश्नर रहे हैं.
पंत बतौर एसीएस जलदाय विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वे राजस्थान सरकार में वन पर्यवारण विभाग के प्रिंसिपल सचिव और राजस्थान प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन भी रहे हैं. वे बीते कुछ समय से प्रतिनियुक्ति पर भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में सचिव के पद पर काम कर रहे थे. सुधांश पंत को वित्त के क्षेत्र में राजस्थान सरकार से 2000, 2001, 2002, 2003 और 2004 में अवार्ड मिल चुका है.
राजस्थान में वित्त विभाग को लेकर के चर्चा थी कि यहां वित्तीय प्रबंधन एक्सपर्ट को मुख्य सचिव बनाया जाए. ऐसे में सुधांश पंत को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सरकार यहां वित्तीय व्यवस्थाओं को बेहतर करना चाहती है. राजस्थान की वित्तीय व्यवस्थाओं का पंत को बेहतर अनुभव है लिहाजा सरकार उसका लाभ लेना चाहती है. राजस्थान में अभी 6 आईएएस अधिकारी पंत से वरिष्ठ हैं. उनमें से तीन वरिष्ठ अधिकारी पहले से ही दिल्ली में डेपुटेशन पर हैं.
.
Tags: IAS Officer, Jaipur news, Rajasthan government, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 31, 2023, 20:20 IST