सुगौली, बेतिया, नरकटियागंज के रास्ते चलेगी होली स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम

आशीष कुमार/पश्चिम चम्पारण. रंगों के त्योहार होली पर यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया है. इन ट्रेनों का परिचालन रक्सौल से बेतिया-नरकटियागंज होते हुए आनंद विहार के बीच की जाएगी. इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के सूचना और जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने एक पत्र जारी कर जानकारी दी है.

होली पर यात्रियों को मिलेगी विशेष ट्रेन की सुविधा
सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि होली पर यात्रियों को सुगम आवागमन की सुविधा मुहैया कराने के लिए होली स्पेशल गाड़ी संख्या-05531 और गाड़ी संख्या-05532 एक्सप्रेस स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. गाड़ी संख्या-05531 रक्सौल से आनंद विहार के लिए 24 और 31 मार्च को चलेगी.

ठीक इसी तरह आनंद विहार से रक्सौल के बीच गाड़ी संख्या- 05532 स्पेशल ट्रेन 25 मार्च और 1 अप्रैल को चलेगी. बता दें कि दोनों गाड़ियां सुगौली, मझौलिया, बेतिया, नरकटियागंज, गोरखपुर और मुरादाबाद रुकते हुए आनंद विहार तक जाएगी. पुनः इसी रास्ते वापस भी आएगी.

इन स्टेशनों पर होगा ट्रेन का ठहराव
गाड़ी संख्या-05531 रक्सौल-आनंद विहार एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 24 और 31 मार्च को रक्सौल से रात्रि 10 बजकर 25 मिनट पर खुलेगी, जो सुगौली, मझौलिया, बेतिया और नरकटियागंज रुकते हुए अगले दिन सुबह 6 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या-05532 आनंद विहार-रक्सौल स्पेशल ट्रेन 25 मार्च और 1 अप्रैल को आनंद विहार से रात्रि 8 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 02 बजकर 30 मिनट पर रक्सौल पहुंचेगी.

बिहार में जमीन बिक्री के नए नियम से फंसा झोल, ये जमीन भी नहीं बेच पा रहे मालिक

अप एंड डाउन दिशा में यह ट्रेन सुगौली, मझौलिया, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर, बस्ती, गौंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशनों पर रुकेगी. गौर करके वाली बात यह है कि इस स्पेशल ट्रेन में 2AC के 01 कोच, 3AC के 02 कोच, स्लीपर के 05 और साधारण श्रेणी के 08 कोच होंगे.

Tags: Bihar News, Champaran news, Indian Railways, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *