सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड : दो अभियुक्तों पर सर्वाधिक 5-5 लाख का इनाम घोषित

1 of 1

Sukhdev Singh Gogamedi murder case: Highest reward of Rs 5 lakh announced on two accused - Jaipur News in Hindi













जयपुर। महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा जे निर्देश पर राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी हत्याकांड के दो आरोपियों पर सर्वाधिक पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को आदेश जारी किए गए हैं।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार अभियुक्त रोहित सिंह पुत्र गिरधर सिंह गांव जूसरिया थाना मकराना, नागौर हाल चांद बिहारी जसवन्त नगर, जयपुर एवं नितिन फौजी पुत्र कृष्ण जाट निवासी गांव डूंगराजाट, पुलिस थाना सदर जिला महेन्द्रगढ़, हरियाणा के विरूद्ध बहुचर्चित सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकाण्ड अभियोग संख्या 567/2023 धारा 323, 341, 452, 307, 302, 34, 120बी, 427 भादस, 16, 18, 20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1967 व 3/25(1-AA), 27 आयुध अधिनियम 1959 पुलिस थाना श्यामनगर, जयपुर दक्षिण में दर्ज है।
दोनों आरोपी फरार चल रहे है। इनकी गिरफ्तारी के लिए आस पास के जिलों व राज्यों में सम्भावित स्थानों पर तलाश की गई, परन्तु फरार अभियुक्तों का अभी तक कोई पता नहीं चला है। अतः जो कोई भी इन दोनों अभियुक्तों के बारे में सही सूचना देगा, उसे प्रत्येक के लिए नगद 5 लाख रुपये का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


Web Title-Sukhdev Singh Gogamedi murder case: Highest reward of Rs 5 lakh announced on two accused



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *