हाइलाइट्स
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड अपडेट
लॉरेंस गैंग के रोहित ने पहले फेसबुक पर पोस्ट की फिर हटाई
सुखदेव सिंह की हत्यारों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है. लॉरेंग गैंग से जुड़े कुख्यात बदमाश रोहित गोदारा ने इस संबंध में फेसबुक पोस्ट करके कहा कि सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी हम लेते हैं. यह हत्या हमने करवाई है. उसने आगे लिखा भाइयों मैं यह बताना चाहता हूं कि यह हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था. कुछ देर बार यह पोस्ट हटा दी गई.
रोहित गोदारा ने कहा कि वह उनको मजबूत करने का काम करता था और रही बात दुश्मनों की तो वे अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखे जल्दी ही उनसे मुलाकात होगी. इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस ने कई एंगलों पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं करणी सेना के कार्यकर्ता में आक्रोश और फैल गया. वे धरने पर बैठ गए हैं. सुखदेव सिंह को दोपहर में जयपुर में श्याम नगर स्थित उनके घर में ही घुसकर मारा गया.

पहली गोली सीने में मारी
इस पोस्ट के वायरल होते ही पुलिस ने कई एंगलों पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं करणी सेना के कार्यकर्ता में आक्रोश और फैल गया. वे धरने पर बैठ गए हैं. सुखदेव सिंह को दोपहर में जयपुर में श्याम नगर स्थित उनके घर में ही घुसकर मारा गया. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें गोगामेड़ी सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं. उसके बाद वहां तीन युवक आते हैं और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर देते हैं. पहली गोली गोगामेड़ी के सीने में और अंतिम गोली नजदीक से मारते नजर आ रहे हैं.

सोशल मीडिया में वायरल हुई रोहित गोदारा की पोस्ट.
जयपुर में सड़कों पर शुरू हुआ बवाल
इस दौरान गोगामेड़ी के पास दो अन्य लोग भी बैठे थे. हमलावरों ने उन पर भी फायरिंग की. इनमें एक गोगामेड़ी का गार्ड बताया जा रहा है. वहीं दूसरा उनका परिचित बताया जा रहा है. उनमें से एक हालत गंभीर बताई जा रही है. वारदात के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वहीं हत्या के विरोध में उनके समर्थक जयपुर की सड़कों पर आए और टायर आदि जलाए जा रहे हैं. हालात को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरे अलर्ट मोड पर आया हुआ है.
.
Tags: Crime News, Jaipur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 5, 2023, 16:31 IST