सुकून के पल…जगदलपुर की सादगी, खूबसूरती और इतिहास, यहां सबकुछ है बेहत खास, एक बार करें दीदार

छत्तीसगढ़ का जगदलपुर अपनी खूबसूरती के लिए फेमस है, यहां की प्राकृतिक सुंदरता का नजारा देख मन जैसे सुकून से भर जाता है. शायद यही वजह है कि यहां आए लोग इसे निहारते रह जाते हैं. वही ये जगह अपने सुंदर जंगलों और आदिवासी संस्कृति के लिए भी जाना जाता है. वैसे तो घूमने के लिए यहां कई जगह हैं, लेकिन आज हम आपको यहां कि एक ऐसी जगह दिखाने वाले हैं, जो यकीनन आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. तो चलिए यहां की कुछ चुनिंदा जगहों से आपको रूबरू कराते हैं. (रिपोर्टः सौरभ)

01

बस्तर महलबस्तर महल जगदलपुर में एक राजमहल  स्थित है. इस महल को बस्तर के शासकों ने बनाया था. इसका निर्माण 20वीं सदी से पहले किया गया था और इसे राजा रुद्रप्रताप देव के कार्यकाल के दौरान बनवाया गया था.

02

 गुफादंडक जगदलपुर में स्थित एक प्राकृतिक गुफा है. यह कांगेर वाले राष्ट्रीय उद्यान में स्थित है. यह गुफा 200 मीटर लंबी और 20-25 मीटर गहरी है. यह काफी ठंडी रहती है और पहाड़ों के ऊपर स्थित है.

03

दलपत सागर झीलदलपत सागर छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े झीलों में से एक है. ये झील 350 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसका निर्माण बारिश के पानी को जमा करने के लिए करवाया गया था.

04

दंतेश्वरी मंदिर यह मंदिर दंतेवाड़ा जिले में है मौजूद. यह देवी के 52 शक्तिपीठों में से एक है. यहां माता का दांत गिरा था, इसलिए इस जगह का नाम दंतेश्वरी पड़ा. यह धार्मिक दृष्टि से एक बहुत ही महत्वपूर्ण जगह है.

05

कुटुमसर गुफायह जगदलपुर में स्थित एक और शानदार जगह है. यह कांगेर वैली उद्यान में स्थित है. यह भारत की सबसे गहरी गुफा मानी जाती है. इसकी गहराई लगभग 60 से 125 फीट तक है, वहीं इसकी लंबाई 4500 फीट है. इस गुफा में रंग बिरंगी अंधी मछलियां पाई जाती हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *