सी-विजिल ऐप पर आईं 9 हजार से ज्यादा शिकायतें, 29 मिनिट में हो रहा निस्तारण

हाइलाइट्स

राजस्थान विधानसभा चुनाव अपडेट 2023
सी- विजिल ऐप पर आई 9 हजार से ज्यादा शिकायतें
शिकायत की पुष्टि होने के बाद 100 मिनिट के भीतर होगा समाधान

जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश के जागरूक मतदाता सी- विजिल ऐप के माध्यम से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले सामने लाकर एक जिम्मेदार और प्रभावी नागरिक की भूमिका निभा रहे हैं. आचार संहिता लगने के बाद अब तक ऐप के जरिए 9 हजार से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं. वहीं 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान सी- विजिल एप पर मात्र 4440 शिकायतें ही मिली थीं.

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस बार सी- विजिल ऐप पर मात्र 20 दिनों में ही पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले दोगुनी से अधिक आचार संहिता उल्लंघन की शिकायतें मिली हैं. इससे यह स्पष्ट है कि प्रदेश में निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराने में आमजन स्वयं सजगता और सतर्कता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने बताया कि जयपुर और अलवर जिले से सर्वाधिक शिकायतें मिली हैं. जयपुर से 1426 और अलवर से 1073 शिकायतें प्राप्त हुई हैं. सी- विजिल ऐप पर प्राप्त हो रही इन शिकायतों पर औसतन 29 मिनिट में कार्रवाई हो रही है.

राजस्थान चुनाव: cVISIL App बना चुनाव आयोग की आंख और कान, 20 दिन में मिली 9 हजार से ज्यादा शिकायतें

अलवर, चित्तौड़गढ़ में औसतन 10 मिनिट में हो रहा शिकायतों का निवारण
मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता के मुताबिक शिकायतों के सही होने की पुष्टि के बाद कार्रवाई योग्य पाई गई 2661 शिकायतों में से 88 प्रतिशत का निस्तारण तय समय सीमा यानि 100 मिनिट के भीतर कर दिया गया है. वहीं अलवर, चित्तौड़गढ़ में रिकॉर्ड सबसे तेज औसतन 10 मिनट एवं करौली, दौसा और सवाई माधोपुर में औसतन 14 मिनिट में इन शिकायतों का निस्तारण हो रहा है. इसके अलावा जैसलमेर से अब तक सबसे कम मात्र 52 शिकायतें प्राप्त हुई हैं.

शिकायतकर्ता के पास पहचान गोपनीय रखने का विकल्प
निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सघन निगरानी रखने के लिए ‘सी- विजिल’ ऐप भारत निर्वाचन आयोग की एक बेहतरीन पहल है. उन्होंने कहा कि प्रदेशवासी इस ऐप को अधिकाधिक डाउनलोड कर तस्वीर, वीडियो और दस्तावेजी साक्ष्य के साथ शिकायत कर आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने में सहयोग करें और लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं. यदि शिकायतकर्ता चाहे तो वह अपनी पहचान गोपनीय रखने का विकल्प भी चुन सकता है.

गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ‘सी- विजिल’ ऐप
सी- विजल ऐप को कोई भी व्यक्ति अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है. यह ऐप किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहित के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है. आमजन इस ऐप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना की जानकारी भेज सकता है. वहीं जानकारी दर्ज होने के 100 मिनिट के भीतर संबंधित अधिकारियों द्वारा समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

Tags: 5 State Assembly Elections in 2023, Election Commission of India, Jaipur news, Rajasthan elections, Rajasthan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *