अंकित कुमार सिंह/सीवान. पूर्वोत्तर रेलवे अंतर्गत आने वाले बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-एक से ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है. ऐसे में अब रद्द चल रही कुछ ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की भी उम्मीद जग गई है. जिसका यात्री बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, सीवान जंक्शन के प्लेटफॉर्मसंख्या-एक के रेलवे ट्रैक पर नवीनीकरण का कार्य चल रहा था, जो 18 फरवरी को पूरा हो गया. हालांकि, अभी ट्रैक चालू नहीं हुआ है.
निर्धारित समय से चार दिन लेट तैयार हुआ प्लेटफॉर्म
बता दें कि सीवान रेलवे जंक्शन के प्लेटफॉर्मसंख्या-एक के रेलवे ट्रैक पर कार्य चल रहा था. यहां का रेलवे ट्रैक काफी पुराना था. इस वजह से इसका नवीनीकरण का कार्य किया गया, ताकि ट्रेनों की स्पीड को बढ़ाया जा सके और रेलवे ट्रैक को आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा सके. यह भी कार्य हर हाल में 18 रवरी तक संपन्न कराकर प्लेटफॉर्म नंबर-एक को शुरू करना था. हालांकि, ऐसा नहीं हो पाया. कार्य तो 18 फरवरी तक संपन्न हो गया, लेकिन प्लेटफॉर्म संख्या-1 शुरू नहीं हो सका.
थावे-सीवान रूट से चलने वाली ट्रेनों की जगी उमीद
प्लेटफॉर्म संख्या-एक के रेलवे ट्रैक पर निर्माण कार्य चलने की वजह से थावे-सीवान रूट पर चलने वाली ट्रेनों का परिचालन भी बंद कर दिया गया था. इसमें डेमो और पैसेंजर ट्रेन में शामिल थी. कार्य संपन्न होने के बाद ट्रेनों के शुरू होने की उम्मीद थी. हालांकि, अब तक रद्द चल रही ट्रेनों का परिचालन शुरू नहीं किया गया है. जो ट्रेनें फिलहाल रद्द चल रही हैं, उसमें थावे स्पेशल एक्सप्रेस और गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है.
बिहार में जिस IIM का PM मोदी ने किया उद्घाटन, वहां का प्लेसमेंट पैकेज जान रह जाएंगे दंग
इन दोनों ट्रेनों के रद्द होने का मुख्य कारण प्लेटफॉर्म संख्या-एक पर नवीनीकरण का कार्य था. जानकारी के अनुसार इसी सप्ताह से ट्रेन का दोबारा परिचालन शुरू होने की उमीद है.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 10:41 IST