अंकित कुमार सिंह, सीवान: पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के अंतर्गत आने वाला बिहार के सीवान रेलवे जंक्शन से होकर गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट भी निरस्त हो गई. अब यह ट्रेन सीवान रूट से होकर नहीं चलाई जाएगी. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी होने वाली है, क्योंकि बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन थी. नई दिल्ली , कानपुर जाने के लिए अक्सर लोग इस ट्रेन से सफर करते थे. ट्रेन के निरस्त होने से इसका सीधा असर यात्रियों पर पड़ेगा.
11 जनवरी तक सीवान रूट से रहेगी निरस्त
पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि 11 जनवरी तक सीवान रूट से बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन निरस्त रहेगी. इस दौरान गाड़ी संख्या-12565 दरभंगा से नई दिल्ली को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस छपरा से वाराणसी लखनऊ के रास्ते होते हुए कानपुर सेंट्रल को निकलेगी. कानपुर सेंट्रल स्टेशन से पुनः अपने मार्ग से होते हुए दिल्ली तक जाएगी. वहीं गाड़ी संख्या- 12566 नई दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट कानपुर सेंट्रल से लखनऊ-वाराणसी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी.
छपरा के बजाय सीवान जंक्शन से गुजरेंगी ये ट्रेनें, कुछ का बदला रूट, देखें लिस्ट यहां
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण मार्ग हुआ परिवर्तन
पीआरओ ने बताया कि बाराबंकी जंक्शन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने के कारण कई ट्रेने प्रभावित हुई है. वहीं सीवान रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट का भी मार्ग परिवर्तन हुआ है. 11 जनवरी के बाद पुनः ट्रेन अपने समय से परिचालित होगी. इस समय अप और डाउन दोनों ट्रेने सीवान रूट से निरस्त है. हालांकि जिन्होंने टिकट करा लिया है, वे छपरा या गोरखपुर से इस ट्रेन को पकड़ सकते हैं.
.
Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, Siwan news
FIRST PUBLISHED : January 9, 2024, 08:28 IST