सीवान के यात्रियों के लिए खुशखबरी! होली पर आना है घर? तो पकड़ें 2 स्पेशल ट्रेन

अंकित कुमार सिंह/सीवान. रंगों का त्योहार होली का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं प्रदेश में रह रहे प्रवासी मजदूर भी अपने परिवार के साथ रंगों का त्योहार होली मनाने के लिए अपने घर लौटने को बेताब हैं. ऐसे में यात्रियों को होली के अवसर पर घर आने व जाने में किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर भारतीय रेल भी काफी ख्याल रख रहा है. पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के द्वारा होली के त्यौहार को नजदीक आते देख यात्रियों के सुविधा व सहूलियत के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलेगी. जिससे यात्री सफर कर सकेंगे.

इन दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय
पीआरओ अशोक कुमार ने बताया की पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के द्वारा यात्रियों के सहूलियत के लिए दो स्पेशल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है, जो छपरा से खुलकर आनंद विहार और आनंद विहार से खुलकर छपरा के लिए सफर तय करेंगी. इन ट्रेनों में गाड़ी संख्या 05115/05116 छपरा-आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा ट्रेन शामिल है.

इन ट्रेनों को होली विशेष गाड़ी के रूप में संचालन छपरा से 20 एवं 27 मार्च, दिन बुधवार को और आनन्द विहार टर्मिनल से 21 एवं 28 मार्च, दिन बृहस्पतिवार को दो फेरों के लिए किया जाएगा.

जानिए ट्रेन की टाइमिंग और रूट
गाड़ी संख्या-05115 छपरा-आंनद बिहार टर्मिनल एक्सप्रेस 17:45 बजे छपरा से अपना यात्रा शुरू कर सीवान जक्शन 18:25 बजे पहुंचेगी, इनके बाद ट्रेन देवरिया,गोरखपुर, ख़लीदाबाद, गोंडा, सीतापुर, बलेरी, मुरादाबाद होते हुए आनंद बिहार टर्मिनल 11:50 बजे पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या-05116 आनंद बिहार टर्मिनल से 7:10 बजे शुरू होकर सीवान जक्शन रात 1 बजे पहुंचेगी. हालांकि यात्री यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेन की स्थिति और टाइमिंग जरूर चेक कर लेंगे.

बिहार में वंशावली बनाने के नियम में हुआ बदलाव, सरपंच को मिला यह अधिकार, बनवाने से पहले पढ़ें नियम

प्रवासी, मजदूरों और छात्रों को मिलेगी बड़ी राहत
सीवान जिले के लाखों व हजारों मजदूर और लोग रोजी रोजगार और छात्र एवं छात्राएं पढ़ाई लिखाई के लिए दिल्ली ,ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, आनंद विहार में रहते हैं. यह लोग पर्व और त्योहार में अपने जिला सीवान का रुख करते हैं. ऐसे में इन लोगों को सीवान आने में काफी सहूलियत होने वाली है. होली बीतने के बाद 27 मार्च को पुनः हुए लोग ट्रेन पकड़कर अपने पढ़ाई लिखाई व रोज रोजगार में जा सकते हैं. यह उनके लिए एक काफी सुनहरा मौका है.

Tags: Bihar News, Indian Railways, Local18, Siwan news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *