03
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि नितिका सत्या के सिर अमेरिका में मिसेज गैलेक्सी इंटरनेशनल का ताज सजना उनका कोई पहली उपलब्धि नहीं है. वह इससे पहले श्रीलंका में आयोजित मिसेज इंडिया गैलेक्सी में थर्ड रनर भी रह चुकी है. इसके अलावा कई अन्य उपलब्धियां हासिल कर चुकी है. अब नितिका सत्या मिसेज गैलेक्सी इंटरनेशनल का ताज हासिल किया. वहीं, अवार्ड जीतने से पूरे परिवार के लोगों में खुशी का माहौल है.