सीमांचल के लोग हो जाएं सावधान! जल्द ठंड देगी दस्तक, इतने डिग्री नीचे जाएगा तापमान 

विक्रम कुमार झा/पूर्णिया. कोसी सीमांचल में ठंड की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है. तो वहीं सीमांचल के लोगों को गर्मी से अब पूरी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.  पूर्णिया भारत मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी राकेश कुमार कहते हैं कि मॉनसून वापस जा रहा है. मॉनसून की अभी किशनगंज से होते हुए जा रहा है. अगले 24 से 48 घंटे में मॉनसून पूरी तरह वापस चला जाएगा. अगले 24 घंटे में एक साइक्लोनिंग सरकुलेशन बना हुआ था, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के कारण जिसके कारण दिनभर बादल छाए रहें.

कुछ-कुछ जगह पर हल्की बूंदाबांदी की संभावनाएं भी बनी हुई थी. इस कारण न्यूनतम तापमान में पिछले एक सप्ताह से गिरावट हो रहा है. अभी न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है. उम्मीद है कि अगले एक सप्ताह में 20 डिग्री से भी नीचे जा सकता है.

नवरात्रि में होगी ठंड की इंट्री
5 से 6 दिनों में ठंड की उम्मीद है. कोहरा भी रहेगा. वह सुबह के समय में आद्रता 100% रहेगा और धुंध बनी रहेगी. आने वाले समय में हिमालय के तलहटी जिले किशनगंज, अररिया, सुपौल, पूर्णिया में भी धुंध भी बढ़ेगी. हल्का स्तर पर कोहरा भी अगले चार-पांच दिनों में पूरी तरह गिरने की संभावना है. कोहरे के साथ ठंड भी बढ़ती जाएगी और न्यूनतम तापमान दिनों दिन गिरावट होता जाएगा. कुहासा और पूर्वी हवा चलने के कारण पश्चिम बिहार का असर यहां तक आया, तो अचानक ठंड गिरेगी.

नवरात्र के आखिरी समय तक ठंड की होगी एंट्री
नवरात्र के आखिरी समय तक ठंड की एंट्री हो जाएगी. मौसम वैज्ञानिक कहते हैं कि इस बार कोसी और सीमांचल के इन क्षेत्र में ठंड सामान्य रूप से ही रहेगी. कोई ज्यादा ठंड पड़ेगी ऐसा नहीं है. लेकिन बहुत जल्द ही ठंड दस्तक दे रही है. समय के साथ ही आने वाली है ठंड. इस बीच में अभी हवा का कोई भी पूर्वानुमान नहीं है. लेकिन धुंध और कोहरा के हाल के स्तर और कुहासा की पूरी संभावना है.

Tags: Bihar News, Bihar weather, Local18, Purnia news, Weather Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *