CBSE Junior Assistant Salary: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत हर किसी की होती है. यह नौकरी युवाओं के बीच काफी पसंद किया जाता है. जिन युवाओं की टाइपिंग स्पीड अच्छी है और 12वीं पास हैं, तो वे इन पदों पर नौकरी पा सकते हैं. इन पदों पर काम करने वाले युवाओं को CBSE जूनियर असिस्टेंट सैलरी विवरण को अवश्य जानना चाहिए. CBSE हर साल अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकालती रहती है. जिन उम्मीदवारों का चयन जूनियर असिस्टेंट के पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी 7वें वेतन आयोग के अनुसार दिया जाता है. इसके अलावा CBSE में जूनियर असिस्टेंट के मूल वेतन के साथ बोर्ड चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न भत्ते और अतिरिक्त लाभ भी प्रदान करता है.
सीबीएसई में जूनियर असिस्टेंट को कितना मिलता है पैसा
इंटरव्यू के बाद जिन उम्मीदवारों का चयन CBSE जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए होता है, तो उन्हें सैलरी के तौर पर पे बैंड-1 के तहत पे स्केल 5200-20200 + ग्रेड पे 1900 रुपये दिया जाता है. यह ग्रुप-सी कैटेगरी का पद होता है. वेतन 7वें वेतन आयोग के अनुसार निर्धारित किया जाता है, जो ग्रेड पे के अनुसार भुगतान किया जाता है.
CBSE जूनियर असिस्टेंट के पद पर क्या करना होता है काम
उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म भरने से पहले CBSE जूनियर असिस्टेंट जॉब प्रोफाइल के बारे में पता होना चाहिए, जो जल्द ही वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. CBSE जूनियर असिस्टेंट एक निचले डिविजनल क्लर्क लेवल का पद है, जिसका अर्थ है कि चयनित उम्मीदवारों को अपने सीनियरों की मदद करने और बुनियादी क्लर्कियल काम करने की आवश्यकता होती है.
सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट को मिलने वाले भत्ते और अतिरिक्त लाभ
CBSE जूनियर असिस्टेंट को सरकारी क्षेत्र द्वारा दिए गए कुछ भत्ते और अतिरिक्त लाभ हैं. हालांकि, इसके लिए उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी के लिए सर्वोत्तम CBSE जूनियर असिस्टेंट पुस्तकों और अध्ययन सामग्री से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए. ऐसे भत्तों और लाभों के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ सकते हैं.
अर्न्ड लीव
सोशल इंश्योरेंस
मेडिकल केयर
टीडीबी और पीडीबी
पेंशन लाभ
बेरोजगारी मुआवजा
नाइट शिप्ट अलाउंस
CBSE जूनियर असिस्टेंट कैरियर ग्रोथ और प्रमोशन
सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट के पद के लिए चयनित उम्मीदवार प्रोबेशन पीरियड पार करने के बाद अपने संबंधित विभाग में प्रमोशन के लिए योग्य होंगे. उनके प्रदर्शन के आधार पर उन्हें नियमित रूप से बोनस और सीबीएसई जूनियर असिस्टेंट सैलरी में बढ़ोतरी भी की जाती है.
ये भी पढ़ें…
फूड इंस्पेक्टर बनने का बेहतरीन मौका, बस होनी चाहिए ये योग्यता, अच्छी मिलेगी मंथली सैलरी
इन मेडिकल कॉलेजों की रद्द हो सकती है मान्यता! जानें क्या है इसके पीछे की वजह
.
Tags: Cbse, Central Govt Jobs, Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 10:33 IST