CBSE Board Admit Card 2024 Date: सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही उचित समय पर सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं का एडमिट कार्ड 2024 जारी कर सकता है. सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड जब जारी हो जाएगा, तब उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध हो जाएगा.
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी और 13 मार्च, 2024 को समाप्त होगी. वहीं कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी को शुरू होगी और 2 अप्रैल, 2024 को समाप्त हो जाएगी. कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों की बोर्ड परीक्षाएं एक ही बार में आयोजित की जाएंगी. इस परीक्षा शिफ्ट सभी दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक होगी.
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का एडमिट कार्ड में रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा का नाम, उम्मीदवार का नाम, माता का नाम, पिता/अभिभावक का नाम, परीक्षा केंद्र का नाम, पीडब्ल्यूडी की श्रेणी, एडमिट कार्ड आईडी और जिन विषयों में परीक्षा दी जा रही है, उनका विवरण भी शामिल होगा. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवार दिए गए सभी बातों को ध्यान से पढ़ें.
CBSE Board Admit Card 2024 ऐसे करें डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर उस लिंक पर क्लिक करें, जहां परीक्षा संगम लिखा हो.
एक नया पेज खुलेगा और स्कूल लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद प्री एग्जाम एक्टिविटीज लिंक पर क्लिक करें.
बाद में CBSE Board Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें.
आपका CBSE Board Admit Card 2024 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और पेज डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे सेव करें.
आगे की आवश्यकता के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें…
रेलवे में ALP, टेक्निकल सहित इन पदों पर होगी बंपर भर्तियां, देखें यहां कब से शुरू होगी बहाली
भारतीय रेलवे में बिना परीक्षा नौकरी पाने का बेहतरीन मौका, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन
.
Tags: Cbse, Cbse board, Cbse exam, Cbse news
FIRST PUBLISHED : February 3, 2024, 13:04 IST