सीबीआई की कार्रवाई: रिश्वतखोरी में एनसीएल के जीएम समेत दो गिरफ्तार, घर से 13 लाख कैश और संपत्ति के कागजात मिले

CBI Arrested GM of NCL including Two people in bribery Rs 13 lakh cash and property found from house

सीबीआई(सांकेतिक)
– फोटो : Social media

विस्तार


एनसीएल (नॉर्दर्न कोलफील्ड्स) के जनरल मैनेजर के आवास से सीबीआई टीम ने 13 लाख नकद के साथ प्रॉपर्टी के पेपर बरामद किए। इसी तरह भू-अर्जन अधिकारी के यहां से भी कई दस्तावेज बरामद हुए हैं। दोनों अफसरों को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया। उन्हें जबलपुर स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीबीआई की जबलपुर टीम ने कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनी एनसीएल के ब्लॉक बी कोयला क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय व आवास पर शुक्रवार दोपहर बाद छापा मारा था। यह कार्रवाई परियोजना में भ्रष्टाचार और रिश्वत की शिकायत पर की गई। टीम ने 16 घंटे तक लगातार पूछताछ और कागजात खंगाले।

दो करोड़ मुआवजे के एवज में दो लाख की रिश्वत

लंबी पूछताछ के बाद सीबीआई जबलपुर की टीम ने परियोजना के महाप्रबंधक सईद गोरी एवं राजस्व शाखा में पदस्थ भू-अर्जन अधिकारी चंद्र मोहन गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि दो करोड़ मुआवजे के एवज में दो लाख की रिश्वत मांगी गई थी। पहली किश्त के रूप में 40 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ भू-अर्जन अधिकारी को गिरफ्तार किया गया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *