सीतापुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सीतापुर में सुहागिन महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु की कामना को लेकर बुधवार को करवा चौथ का निर्जला व्रत रखा। पति पर आने वाली हर विपदा को टालने की कामना कर सुहागिनें हर साल करवा चौथ व्रत करती है। वहीं जेल में बंद महिला बंदियों ने भी करवा चौथ का व्रत रखकर अपने पति की लंबी आयु की कामना की। जेल में बंद करीब 29 महिलाओं ने जेल में रहकर व्रत रखा। जेल प्रशासन ने इन महिलाओं के लिए पूजन सहित व्रत के पारण की सभी व्यवस्थाओं को कराया।
- देखें सीतापुर से आई तस्वीरें



पति को हेलमेट गिफ्ट करती व्रती
जेल में मना करवा चौथ का त्यौहार