सीतापुर में शुगर मिल में टैंक फटने से 3 लोगों की मौत, 5 से ज्यादा मजदूर घायल

सीतापुर. सीतापुर में जवाहरपुर चीनी मिल में टैंक फटने से सोमवार को 3 लोगों की मौत हो गई. 5 से ज्यादा मजदूर घायल हो गए. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामला थाना रामकोट के जवाहर शुगर मिल का है.

प्रकाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तरी सीतापुर ने बताया, ‘थाना रामकोट के अंतर्गत जवाहरपुर चीनी मिल में एक निर्माणाधीन बॉयलर में विस्फोट हो गया. बॉयलर की टेस्टिंग का काम चल रहा था. उसी दौरान ये हादसा हुआ. हादसे में तीन मिल कर्मियों की मौत हो गई. इस संबंध में प्रशासनिक सहायता मजदूरों के परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी. जिलाधिकारी और एसपी को घटना की सूचना दी गई. दोनों ही जल्द मौके पर पहुंच जाएंगे.’

सीतापुर चीनी मिल में दुर्घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया. सीएम योगी ने जिलाधिकारी को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जाए. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति शोक संवेदना जताई.

हादसा करीब शाम साढ़े 4 चार के आसपास हुआ. पुलिस ने सभी शवों को निर्माणाधीन बिल्डिंग से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मरने वालों में राजू निवासी जौहरपुर बरेली, विनोद सिंह निवासी फतेहगंज बरेली और अवतार सिंह निवासी रामकोट सीतापुर शामिल हैं.

Tags: Sitapur news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *