पटना. इस वक्त एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने अहम जानकारी दी है. बीजेपी चुनाव समिति की बैठक से पहले सम्राट चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि लोकसभा की 17 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए बैठक में मंथन होना है. पार्टी के वरिष्ठ नेता आपस में विचार विमर्श करेंगे और सभी के सहमति के अनुसार सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी चुनाव समिति की बैठक चल रही है. पटना के वीर चंद पटेल मार्ग स्थित पार्टी प्रदेश मुख्यालय में चल रही बैठक में बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, नंदकिशोर यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा समेत अन्य नेता शामिल हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गयी है. चुनाव आयोग बहुत जल्द चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाली है जिसके बाद राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है. चुनाव को देखते हुए जल्द से जल्द सीटो के बंटवारे पर फैसला कर लेना चाहते हैं. इसे लेकर एनडीए में भी सीट बंटवारे पर चर्चा तेज है. सूत्र बताते हैं कि एनडीए में भी लगभग सहमति बन गई है. लेकिन, घोषणा से पहले एनडीए के तमाम घटक दल एक साथ बैठकर कितनी और कहा से कौन पार्टी लड़ेंगी इस पर फाइनल मुहर लगा लेंगे.
दरअसल एनडीए में 6 दल है जिनमें सीट बंटवारा होना है. इन दलों में बिहार में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी है. वहीं दूसरी बड़ी पार्टी जेडीयू है. सूत्र बताते हैं कि बीजेपी बिहार में 17 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. उसके बाद जदयू के कोटे में 16 सीटें आ सकती हैं. वहीं चिराग पासवान की पार्टी को लेकर खबर है कि उन्हें 5 लोकसभा सीटें मिल सकती हैं. वहीं उन्हें एक राज्यसभा सीट देने को लेकर भी खबर आ रही है.
.
Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, PATNA NEWS
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 19:29 IST