सीट शेयरिंग के बाद राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ में शामिल हुए SP अध्यक्ष अखिलेश यादव

सपा और कांग्रेस के पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी पार्टी के नेताओं के समर्थन में जमकर नारे लगाए. आगरा में रोड शो के दौरान राहुल और अखिलेश ने हाथ हिलाकर भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया.

सपा अध्यक्ष ने इस मौके पर अपने संबोधन में कहा, ‘आज किसान सरकार के खिलाफ खड़े हैं. सरकार किसानों की ताकत से डरी हुई है. आने वाले समय में भाजपा हटेगी और ‘इंडिया’ गठबंधन की सरकार किसानों को सम्मान देगी. पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को जो सम्मान मिलना चाहिए था, वह इतने सालों के बाद भी नहीं मिला है और जो मिल रहा था, उसे भाजपा ने लूट लिया है.’

कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने बताया कि इससे पहले राहुल और अखिलेश ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की.

उन्होंने कहा ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के इस चरण में सपा और कांग्रेस के बीच गठबंधन का पूरा माहौल दिखाई दे रहा है. दोनों दलों के कार्यकर्ताओें के बीच उत्साह दिख रहा है. इसका आगामी लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.’

इससे पहले राहुल गांधी की यात्रा मुरादाबाद से संभल होते हुए अलीगढ़ पहुंची. जहां विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के घटक दल समाजवादी पार्टी (सपा) के कार्यकर्ता और समर्थक भी इस यात्रा में शामिल हुए. कांग्रेस नेता ने ताला उद्योग के गढ़ अलीगढ़ में चीन निर्मित सामानों की बिक्री का मसला उठाया और स्थानीय कारीगरों के समक्ष पेश आ रही परेशानियों का जिक्र किया.

कांग्रेस की राज्य इकाई ने अपने आधिकारिक हैंडल पर राहुल और प्रियंका की यात्रा का वीडियो साझा किया. इसमें कहा गया, ‘‘जननायक (राहुल गांधी) और लोक नेत्री (प्रियंका गांधी वाद्रा) के साथ एकता, भाईचारा और सद्भाव का संदेश देती ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’. यह जनसैलाब आने वाली पीढ़ियों को संदेश देगा कि जब कोई तानाशाह देश की अखंडता, संप्रभुता और संविधान को खत्म करने पर आमादा था तो हमने उसे इस यात्रा के माध्यम से रोकने का काम किया था.”

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘देश में बढ़ती नफरत का कारण अन्याय है. हिंदुस्तान में गरीबों, किसानों, युवाओं, महिलाओं के साथ अन्याय हो रहा है. इसी अन्याय के खिलाफ हमने ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ शुरू की है.”

उन्‍होंने सवालिया लहजे में कहा, ‘‘देश में नफरत फैल रही है, क्यों फैल रही है, इसका कारण क्या है, मैंने यह सवाल हजारों लोगों से पूछा इस बीच भीड़ से जवाब आया -वोट बैंक.”

राहुल ने कहा ‘‘भाइयो-बहनों यह वोट बैंक नहीं है, गलतफहमी में मत रहो, हिंदुस्तान की जनता, किसानों और मजदूरों ने मुझे बताया कि हिंसा और नफरत का कारण अन्याय है. हिंदुस्तान के गरीबों के साथ 24 घंटे इस देश में अन्याय होता है.”

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘किसान के खिलाफ अन्याय होता है, छोटे दुकानदार के खिलाफ अन्याय होता है, युवाओं के खिलाफ अन्याय होता है, सड़कों पर माताओं बहनों के खिलाफ अन्याय होता है. हिंसा का कारण नफरत का अन्‍याय है और इसलिए हमने दूसरी भारत जोड़ो यात्रा में ‘न्याय’ शब्द जोड़ दिया.”

यात्रा को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि ‘अन्याय काल’ में बेरोजगारी सबसे बड़ा संकट बन गई है.

वाद्रा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘अग्निवीर योजना लाकर सेना में जाने की तैयारी कर रहे नौजवानों का सपना तोड़ दिया गया. बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां उद्योगपतियों को बेच डालीं. लाखों सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन सालों तक भर्तियां नहीं निकलतीं, निकलती हैं तो पेपर लीक हो जाता है.”

प्रियंका गांधी वाद्रा ने लोगों से अन्याय के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि न्याय का हक मिलने तक वे लड़ाई जारी रखें.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *