दीपक पांडेय/खरगोन. मध्य प्रदेश में अब सफेद सोना यानी कपास के सीजन का आखिरी दौर चल रहा है. ऐसे में जिन किसानों ने अच्छे दाम के इंतजार में अपनी उपज रोक रखी थी, उनकी तो चांदी हो रही है. मंगलवार को खरगोन कपास मंडी में सीजन का सबसे अधिक मूल्य 8015 रुपए क्विंटल पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे. वहीं, अंतिम दिनों में कपास की आवक भी मंडी में बढ़ गई है.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से मंडी में कपास की आवक कम हो गई थी. हालांकि, किसानों को उपज के दाम अच्छे मिल रहे थे, लेकिन सोमवार, मंगलवार को फिर इसमें तेजी देखी गई. शहर के आनंद नगर स्थित कपास मंडी में मंगलवार को अच्छी क्वालिटी का कपास 8,015 रुपये क्विंटल तक बिके. न्यूनतम भाव 6,300 रुपए क्विंटल रहा. 3 बैलगाड़ी एवं 160 वाहनों से किसान 3,100 क्विंटल कपास लेकर मंडी में पहुंचे.
डालर चने की आवक शुरू
खरगोन अनाज मंडी में डालर चना की आवक भी मंगलवार से शुरू हो गई है. पहले दिन 15 क्विंटल डालर चना मंडी पहुंचा. अच्छी क्वालिटी का डालर चना 9,350 रुपये क्विंटल तक बिका. न्यूनतम भाव 8,800 रुपए क्विंटल मिला. वहीं, देसी चना 2,200 क्विंटल मंडी में आया था, जिसका अधिकतम मूल्य 5,925 एवं न्यूनतम भाव 4,800 रुपए क्विंटल रहा है.
गेहूं सहित अन्य उपज के भाव
बिस्टान रोड स्थित कृषि उपज मंडी में मंगलवार को 6,000 क्विंटल गेहूं की आवक हुई. यहां अधिकतम 2,780 एवं न्यूनतम 2,090 रुपए क्विंटल तक गेहूं की बिक्री हुई. मक्का की आवक 2,000 क्विंटल हुई. किसानों को अधितम मूल्य 2,242 एवं न्यूनतम भाव 1,817 रुपए क्विंटल मिला है. 50 क्विंटल तुअर भी मंडी पहुंची थी, जिसका अधिकतम दाम 9,100 रुपए एवं न्यूनतम भाव 7,000 रुपए पर बंद हुआ. मंडी में 600 क्विंटल सोयाबीन भी किसान लेकर आए, जिसका अधिकतम दाम 4,480 एवं 4,011 क्विंटल किसानों को मिला है.
.
Tags: Agriculture, Farmer, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 20:27 IST