सीएम मोहन यादव के मंत्रियों को बंटे विभाग, सूत्रों ने बताया किसे क्या मिला?

भोपाल. मध्य प्रदेश के मंत्रियों के विभाग करीब-करीब तय हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रियों को विभाग का बंटवारा हो गया है. अब महज औपचारिकता शेष रह गई है. राज्यपाल मंगू भाई पटेल के रात तक भोपाल आते ही विभागों पर मुहर लग जाएगी. सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने पास बड़े विभाग रख सकते हैं. वे अपने पास परिवहन, जनसंपर्क, महिला एवं बाल विकास विभाग रख सकते हैं. मंत्रियों को फोन करके उनके विभाग बता दिए गए हैं. डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को गृह और वित्त विभाग, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल को स्वास्थ्य विभाग, इंदर सिंह परमार को उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा विभाग, प्रहलाद पटेल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, संपतिया उईके को तकनीकि शिक्षा एंव कौशल विभाग, कैलाश विजयवर्गीय को नगरीय प्रशासन विभाग, विश्वास सारंग को खेल विभाग दिया जा सकता है.

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री मोहन यादव खंडवा के हनुमंतिया पहुंचे हैं. इस दौरान मंत्रिमंडल को लेकर उन्होंने कहा कि नई सरकार के नए मंत्रिमंडल की सूची देने के बाद, जनता को समर्पित करने के बाद, ये नया मंत्रिमंडल जनता की सेवा का नया संकल्प लेगा. 28 मंत्रियों को अलग-अलग विभागों की जिम्मेदारी दी गई है. दो उप मुख्यमंत्री पहले से ही हमारे बीच में थे. काम का विभाजन कर दिया गया है. उम्मीद करते हैं कि सभी मंत्री आने वाले 5 साल बहुत डटकर काम करेंगे.

Tags: Mohan Yadav, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *