सीएम मोहन यादव के अनोखे मंत्री ने किए भगवान शिव के दर्शन, घंटों लगे लाइन में

ग्वालियर. महाशिवरात्रि पर मध्य प्रदेश के नेताओं ने भगवान भोलेनाथ की जमकर आराधना की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में बाबा भोलेनाथ के दर्शन किए. इनके अलावा मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी ग्वालियर में शिव भक्ति में लीन नजर आए. वे भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए कई किलोमीटर लंबी लाइन में भक्तों के बीच सीताराम जपते हुए नजर आए. इसके बाद उन्होंने भगवान मार्कण्डेश्वर और कोटेश्वर के दर्शन किए.

दर्शन करने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्यु्म्न सिंह तोमर ने कहा कि सौभाग्य है कि बात है कि आज भगवान शिव के दर्शन करने का लाभ मिला है. उनकी भक्ति में आज हजीरा से किला गेट और घास मंडी से कोटेश्वर मंदिर तक पदयात्रा निकाली गई. भगवान ने ही उनका नाम लेने की शक्ति दी है. उसके लिए प्रणाम करता हूं. तोमर ने शहर, प्रदेश और देश की प्रगति की शिव भगवान से प्रार्थना की है. वहीं आज महाशिवरात्रि के साथ ही देश में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस भी मनाया जा रहा है. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं को राहत दी. उन्होंने घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 100 रुपये की कमी कर दी. इस राहत कों लेकर ऊर्जा मंत्री तोमर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महिलाओं का सम्मान संसद से लेकर निचले पायदान तक बढ़ा है. आज उन महिलाओं की आंखों में धुंए के कारण आंसू कम आएं, इसलिए गैस सस्ती की गई है.

सीएम यादव ने यहां किए दर्शन
गौरतलब है कि महाशिवरात्रि के मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव महाकाल के दर्शन करने पहुंचे. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के बड़वाले महादेव के दर्शन किए. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर महिलाओ को सौगात देते हुए लिखा कि महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.

Tags: Gwalior news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *