सीएम चेहरे पर बोले-नरेन्द्र तोमर-अबकी बार शिवराज नहीं, अबकी बार भाजपा सरकार

भोपाल. मोदी सरकार में कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश के चंबल में पान सिंह तोमर के इलाके से चुनाव लड़ रहे हैं. वो इस बार दिमनी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हैं. धुआंधार चुनाव प्रचार की व्यस्तता के बीच कुछ पल उन्होंने न्यूज 18 से बातचीत के लिए निकाले. तोमर ने ईमानदारी से कहा-इस बार मन से चुनाव लड़ने के लिए सोचा नहीं था.

बीस साल में पहली बार एमपी में बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा पेश ना करने पर नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री हैं इसमें किसी को क्या शक है. आगे वो होंगे मुख्यमंत्री इसके लिये एक प्रक्रिया है. हर बार शिवराज सिंह चौहान को जब मुख्यमंत्री बनाया गया तो उसी प्रक्रिया से गुज़रकर बनाया गया. अबकी बार शिवराज सरकार नहीं, अबकी बार भाजपा सरकार है इस बार का नारा.

मन से विधानसभा चुनाव के बारे में तैयार नहीं था…
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने न्यूज़ 18 इंडिया से दिल की बात की और कहा विधानसभा चुनाव लड़ने के बारे में मन से सोचा नहीं था. लेकिन पार्टी का आदेश ही हमारा धर्म है. तोमर ने कहा चंबल का इलाका दुर्भाग्य से सिर्फ बागियों के लिये जाना गया. लेकिन इतना सच नहीं है. चंबल का इलाका विद्वानों का इलाका है. साहित्यकारों, संगीतकारों, पुरातत्व संपदा औऱ सरसों की खेती में नंबर वन इलाका भी है. यहां बहुत पढ़े लिखे लोग हैं. एक समय था जब वहाँ व्यवस्था के विरोधी लोग बागी हुए. उनका काफी नाम रहा. मैं ऐसा मानता हूँ कि चंबल पवित्र भूमि है और अनेक संत, नागाजी महाराज, राम दास महाराज, जयराम दास जी महाराज की तपस्थली भी है. यहां के कण कण में प्रेरणा मिलती है. मेरा सौभाग्य है कि पार्टी ने मुझे दिमनी से चुनाव लड़ने के लिये भेजा. पूरा भरोसा है कि दिमनी की जनता का आशीर्वाद मुझे मिलेगा.

ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Elections : महादेव ऐप में मुझे पैसे देने की बात पूरी तरह से ईडी और बीजेपी की प्लांटेड स्टोरी- भूपेश बघेल

लोग हमें कहते हैं जय और वीरू
शिवराज जी से मेरी दोस्ती है औऱ रहेगी. हमने कभी अपने आपको जय वीरू नहीं कहा. लेकिन लोग हमेशा हमें जय वीरू कहते रहे हैं, ये तो काँग्रेस के लोग नकल कर रहे हैं. खुद ही कह रहे हैं कि हम जय औऱ वीरू हैं. गब्बर सिंह की भूमिका नकारात्मक है. जिस पर बीजेपी ध्यान नहीं देती. काँग्रेस से कहूँगा कि वो स्वस्थ प्रतिस्पर्धा करें. लोकतंत्र को मज़बूत करें. घटिया सवाल कर राजनीति में जो पाप कर रहे हैं जनता उनको बख्शेगी नहीं

पार्टी का आदेश हमारा धर्म
सात सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारने के बारे में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा जब चुनाव होता है तो कई तरह की रणनीति पर पार्टी काम करती है. हम सब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी को लगा कि सारे सांसदों को उतारना चाहिए तो कुछ लोगों का चयन उन्होंने किया औऱ हमें विधानसभा चुनाव लड़ने का आदेश दिया. हम लड़ रहे हैं. इसमें किसी को क्या आपत्ति होना चाहिए. मन से स्वाभिवक रूप से पहले कभी सोचा नहीं था. लेकिन हम पार्टी के कार्यकर्ता हैं. पार्टी के लिये जो उपयुक्त हो, समय पर वो करना चाहिए यही हमारा धर्म है.

MP Elections : सीएम चेहरे पर बोले- नरेन्द्र सिंह तोमर-अबकी बार शिवराज नहीं, अबकी बार भाजपा सरकार

मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा
नरेन्द्र तोमर ने कहा स्वाभाविक ही है कि त्रिकोणीय चुनाव है. सभी लोग लड़ना चाहते हैं. उसको जातीय नज़र से नहीं देखना चाहिये. अच्छा परिणाम आएगा. डंके की चोट पर कहना तो अहंकार होगा. लेकिन मुझे जनता का आशीर्वाद मिलेगा औऱ मैं जनता की सेवा करूँगा.

इसमें किसी को क्या दिक्कत
काँग्रेसी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भूपेश बघेल के दिल्ली दरबार के कलेक्टर होने के बारे में नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा काँग्रेस के पास कहने को कुछ नहीं है. इसलिये कभी महादेव ऐप, ईडी औऱ ईवीएम की बात करते हैं. ये पराजय से भयभीत हैं. मोदी जी की लोकप्रियता से भयभीत हैं. काँग्रेस के कहने से क्या होता है. भारत लोकतांत्रिक देश है. भारत में सारी संस्थाएं स्वतंत्र हैं. भाजपा है तो कानून का राज है. सभी एजेंसियों को स्वतंत्रता पूर्वक काम करने की इजाज़त बीजेपी के राज में है. अगर लोग बेईमानी कर रहे हैं और किसी एजेंसी को सूचना है तो एजेंसी को काम करना चाहिए. इसमें किसी को क्या दिक्कत होनी चाहिए.

हमारे पास विकास का दावा
तोमर ने कहा बीजेपी के पास ढेर सारी चीज़े हैं. केन्द्र सरकार की योजनाएं औऱ राज्य सरकार की योजनाएं. गरीब, जनकल्याण औऱ अधोसंरचना विकास. चाहें किए गये आर्थिक सुधारों का मामला हो या फिर वैश्विक जगत में भारत की बढ़ती हुई साख.बीजेपी के पास इतना मटेरियल है जनता के बीच रखने के लिये. इसलिये जनता बीजेपी को पसंद कर रही है.

राम मंदिर हमारी आस्था का मुद्दा
हमास, सनातन धर्म औऱ राम मंदिर के पोस्टर पर नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा बीजेपी के लिये राम मंदिर कभी भी वोट या राजनीति का विषय नहीं रहा. ये हमारी आस्था से जुड़ा प्रश्न है. हमारे विचार के लोग साधु संत चालीस साल से इस विषय के निराकरण के लिये संघर्ष कर रहे थे. मुझे खुशी है जब मोदीजी प्रधानमंत्री बने तो उस विषय का निर्णय हुआ. अब राम मंदिर का निर्माण लगभग पूर्णता की ओर है. 22 जनवरी से राम लला के दर्शन नये मंदिर में शुरू होंगे. ये काँग्रेस के लोग तो सीज़नल हिन्दू हैं. जब चुनाव आता है तो जनेऊ पहनना शुरू कर देते हैं. बाकी इनका हिन्दुत्व, हिन्दु औऱ सनातन धर्म से कोई लेना देना नहीं. ये इंडि गठबंधन वाले लोग सनातन धर्म को समाप्त करना चाहते हैं. सनातन धर्म को कौन समाप्त कर सकता है. बड़े बड़े लोग आए मुगल आक्रमणकारी आए. सबने कोशिश की सनातन धर्म को समाप्त करने की. सनातन धर्म तो निरंतर है जो समाप्त करने वाली मानसिकता है उस मानसिकता को खत्म करना ही पहला धर्म है.

जब पार्टी को जरूरत होगी बेटे को बुलाएगी
अपने बेटे देवेन्द्र सिंह तोमर उर्फ रामू भैया के लिये कहा रामू भैया बीजेपी के कार्यकर्ता हैं. उनके लिये मेरी शुभकामनाएं हैं. जब पार्टी को उनकी ज़रूरत होगी तब पार्टी उनका उपयोग करेगी. मेरा पूरी ईमानदारी से जवाब है कि मैंने अपने बारे में आज तक नहीं सोचा. मेरी उम्र 66 साल है. मैं आगे भी अपने बारे में विचार करने का मन नहीं रखता हूँ. पार्टी जो काम देती है उसे पूरी ईमानदारी से कर सकूँ यही मेरी प्राथमिकता है.

Tags: Agriculture Minister Narendra Singh Tomar, Bhopal latest news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *