Prime Minister Narendra Modi Rajasthan-MP Visit: कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से विकास के मुद्दे पर हो रहे अनेकों दावों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की ओर की 5 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज करने के बाद पीएम मोदी दूसरे चुनावी राज्य मध्यप्रदेश की ओर शिरकत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचकर 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है, वैसे वैसे प्रधानमंत्री मोदी का इन राज्यों में चुनावी दौरा भी तेज होता हुआ नजर आ रहा है। इसी बीच प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को राजस्थान और मध्यप्रदेश में सुबह से ही अपने दौरे के सहारे चुनावी रणनीतियों को जोर देंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान में सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों की करोड़ों रुपए की लागत वाली कई विकासशील परियोजनाओं की शिलान्यास करेंगे। वहीं मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री मोदी सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे।
5 हजार करोड़ की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे
कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में गहलोत सरकार की ओर से विकास के मुद्दे पर हो रहे अनेकों दावों के बीच प्रधानमंत्री मोदी की ओर की 5 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी। सुबह लगभग 11 बजकर 15 मिनट पर प्रधानमंत्री राजस्थान के जोधपुर में सड़क, रेल, विमानन, स्वास्थ्य और उच्च शिक्षा जैसे क्षेत्रों से जु़ड़ी हुई इन परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं के तहत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, जोधपुर में 350 बिस्तरों वाला ट्रॉमा सेंटर के साथ पीएम मोदी जोधपुर हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास भी करेंगे।
जनसभा के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे पीएम मोदी
राजस्थान में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले गहलोत के गढ़ में पीएम मोदी का यह दौरा चुनावी माहौल में बड़ा फेरबदल कर सकता है। राजस्थान के जोधपुर में विकासशील परियोजनाओं की आधारशिला रखने के बाद प्रधानमंत्री मोदी राज्य के चुनावी माहौल को हवा देने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी जोधपुर के रावण का चबूतरा मैदान में जनसभा को भी संबोधित करते हुए प्रदेश के भाजपा खेमें में उत्साह भरने का काम करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी की इस जनसभा के जरिए भारतीय जनता पार्टी राजस्थान के मारवाड़ और नागौर जिला के तकरीबन 43 विधानसभा पर फोकस करेगी। लिहाजा, राजस्थान के सीएम गहलोत के गृह क्षेत्र जोधपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
मध्यप्रदेश को 12,600 करोड़ से अधिक की कई परियोजनाओं की देंगे सौगात
राजस्थान में चुनावी सरगर्मियां तेज करने के बाद पीएम मोदी दूसरे चुनावी राज्य मध्यप्रदेश की ओर शिरकत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर पहुंचकर 12,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। सड़क, रेल, गैस पाइपलाइन, आवास और स्वच्छ पेयजल जैसे क्षेत्रों से संबंधित इन परियोजनाओं के शिलान्यास के बाद वे इंदौर में लाइट हाउस परियोजना के तहत निर्मित 1,000 से अधिक घरों का उद्घाटन भी करेंगे।