सीएम अशोक गहलोत के गढ़ में BJP की बैठक, दिल्ली से आए कई दिग्गज..

Jodhpur News: भारतीय जनता पार्टी समन्वय समिति की बैठक बुधवार को जोधपुर के बासनी इलाके में स्थित लघु उद्योग भारती भवन में आयोजित की जारी है.इस बैठक में चुनिंदा जिला अध्यक्षों के साथ ही संघ से जुड़े पदाधिकारी शिरकत कर रहे हैं.

बैठक में शामिल होने के लिए केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी,भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रदेश प्रभारी प्रहलाद जोशी,प्रदेश संगठन मंत्री चंद्रशेखर के साथ सह प्रभारी विजया राहटकर जोधपुर पहुंचे.

बैठक में शामिल हुए

जहां लघु उद्योग भारती भवन में आयोजित भाजपा की समन्वय समिति की बैठक में शामिल हुए.इससे पहले एयरपोर्ट पर भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ प्रदेश में जीत रही है. वह कार्यकर्ताओं के बीच जाकर लगातार बातचीत भी कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि लोगों को इंतजार था कि चुनाव कब हो और अब चुकी चुनाव का बिगुल बज चुका है.

 बीजेपी 2 तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी

गहलोत सरकार का अंत करने के लिए जनता तैयार है,उन्होंने कहा कि बीजेपी 2 तिहाई बहुमत के साथ  प्रदेश में सरकार बनाएगी.भाजपा की दूसरी सूची आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेस की पहली सूची तो आ जाए. भाजपा की दूसरी सूची जल्द आ जाएगी.

ये भी पढ़ें- kota news : सर्प को मारने पहुँचे लोग तो महिला के गले से जा लिपटे नागदेव, फिर बताया बेटे का पुनर्जन्म

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *